Advertisement

कोटा से मुक्त कराए गए सात बाल श्रमिक

राजस्थान के कोटा में पुलिस की मानव तस्करी विरोधी इकाई ने सात बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है. यह सभी बच्चे अलग अलग दुकानों पर काम कर रहे थे.

बाल श्रमिक बाल श्रमिक
aajtak.in
  • कोटा,
  • 08 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

राजस्थान के कोटा में पुलिस की मानव तस्करी विरोधी इकाई ने सात बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है. यह सभी बच्चे अलग अलग दुकानों पर काम कर रहे थे.

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुन्हाडी थाना क्षेत्र की कई दुकानों पर बच्चे से काम कराया जा रहा है. जिस पर पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने टीम बनाकर छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया. उनके अनुसार मुक्त करवाये गये सात बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें बाल आश्रय गृह भेज दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने बताया कि पुलिस ने नियोक्ताओं के खिलाफ बालश्रम प्रतिशेध अधिनियम 1986 और जे.जे.एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. और अब आगे मामले की जांच की जा रही है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement