Advertisement

राजधानी एक्सप्रेस में महिला के कान में घुसा कॉक्रोच, हंगामा

आपने रेल यात्रा के दौरान होने वाली बहुत सी असुविधाओं के बारे में काफी कुछ सुना होगा, लेकिन अगर यात्रा के दौरान आपके कान में कॉक्रोच घुस जाए तो आपकी हालत क्या होगी आप इस बात की कल्पना कर सकते हैं.

कान में घुसा कॉक्रोच कान में घुसा कॉक्रोच
aajtak.in
  • मुगलसराय,
  • 05 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

आपने रेल यात्रा के दौरान होने वाली बहुत सी असुविधाओं के बारे में काफी कुछ सुना होगा, लेकिन अगर यात्रा के दौरान आपके कान में कॉक्रोच घुस जाए तो आपकी हालत क्या होगी आप इस बात की कल्पना कर सकते हैं.

कानपुर जा रही थी महिला यात्री
सियालदह से नई दिल्ली जा रही ट्रेन नंबर 12313 सियालदह राजधानी का है. सियालदह से कानपुर जा रही महिला यात्री के कान में कॉक्रोच घुस गया. कान में कॉक्रोच घुस जाने के चलते महिला परेशान हो गई. महिला की परेशानी देख सहयात्रियों ने ट्रेन सुपरिटेंडेंट को बुलाया. इसके बाद मुगलसराय रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. ट्रेन जब आधी रात को मुगलसराय जंक्शन पहुंची तब पहले से मौजूद डॉक्टरों ने महिला के कान से कॉक्रोच निकाला और महिला की हालत सामान्य हो पाई.

Advertisement

कान से निकाला कीड़ा
दरअसल किरन नाम की यह महिला यात्री सियालदह से कानपुर जा रही थी. महिला ट्रेन के कोच नंबर बी-4 के 41 नंबर बर्थ पर सो रही थी. रात ग्यारह बजे के करीब ट्रेन के गया से खुलने के बाद महिला को महसूस हुआ कि कान में कोई कीड़ा रेंग रहा है. देखते ही देखते महिला की हालत खराब होने लगी. उसके बाद मुगलसराय में रेलवे अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला के कान से कीड़ा निकाला.

कब आएंगे अच्छे दिन?
मुगलसराय में महिला के कान से डॉक्टरों ने कॉक्रोच को निकाल तो दिया, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर भारतीय रेल का सफर यात्रियों के लिए कब सुखद हो पाएगा और रेल यात्रियों के अच्छे दिन कब आएंगे?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement