Advertisement

संयुक्त राष्ट्र की सूची में शामिल हुआ 'रिम्स'

संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से मिले निर्देश के मुताबिक रिम्स 8 से 14 मई तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाएगी. इसका थीम स्लो डाउन सेफ ड्राइव होगा. ऐसा कार्यक्रम पहली बार रिम्स में होगा. प्रबंधन ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.

राजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस राजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस
धरमबीर सिन्हा/सुरभि गुप्ता
  • रांची,
  • 24 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST

रांची स्थित झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स (राजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस) के लिए अच्छी खबर आई है. इसे विश्व की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय संस्था संयुक्त राष्ट्र संघ की सूची में शामिल किया गया है. इस बाबत अस्पताल प्रबंधन को संस्था की ओर से सूचित किया गया है. इसके साथ ही रिम्स को फोर्थ यूनाइटेड नेशन ग्लोबल रोड सेफ्टी वीक मनाने का निर्देश दिया गया है.

Advertisement

काफी खुश हैं डॉक्टर्स और कर्मचारी
संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से मिले सम्मान से यहां काम करने वाले डॉक्टर्स और दूसरे कर्मी काफी खुश हैं. दरअसल रिम्स को अंतरराष्ट्रीय मंच पर इतना महत्व मिलने से वे गर्व का अनुभव कर रहे हैं. उनका कहना है कि संस्था ने सीमित संसाधनों के बावजूद उनके द्वारा किए जा रहे कामों की सराहना कर सभी में नया जोश भर दिया है.

दरअसल इसकी बानगी कल देखने को मिली जब एक बस दुर्घटना में घायल हुए बारातियों के उपचार के लिए सभी एकजुट नजर आए. सीनियर से लेकर जूनियर डॉक्टर्स, नर्सेस और अस्पताल प्रबंधन पूरे जी-जान से घायलों की तीमारदारी में लगा था. इसकी सभी ने दिल खोलकर सराहना की. आम राय यह थी कि पहली बार ऐसा लगा कि रिम्स का यहां होना अपने आप में गर्व की बात है.

Advertisement

सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाएगी रिम्स
संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से मिले निर्देश के मुताबिक रिम्स 8 से 14 मई तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाएगी. इसका थीम स्लो डाउन सेफ ड्राइव होगा. ऐसा कार्यक्रम पहली बार रिम्स में होगा. प्रबंधन ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement