Advertisement

तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव की जमानत याचिका पर सुनवाई 23 को

राजेंद्र कुमार समेत करप्शन के मामले मे 7 आरोपी फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं. राजेद्र कुमार फिलहाल 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत मे हैं.

राजेंद्र कुमार राजेंद्र कुमार
लव रघुवंशी/पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव और करप्शन मामले में तिहाड़ मे बंद राजेंद्र कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई 23 जुलाई तक के लिए टल गई है. सीबीआई के वकील ने गुरुवार को पटियाला कोर्ट को बताया कि राजेंद्र कुमार की जमानत याचिका पर बहस के लिए उन्हें कुछ वक्त चाहिए.

इस मामले से जुड़े दो और आरोपियों अशोक और तरुण की जमानत पर कोर्ट सुनवाई 25 जुलाई को करेगा. राजेंद्र कुमार समेत करप्शन के मामले मे 7 आरोपी फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं. राजेद्र कुमार फिलहाल 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत मे हैं.

Advertisement

ऐसे मे 23 जुलाई को होने वाली सुनवाई अहम होगी, क्योंकि कोर्ट के आदेश से ही साफ होगा कि राजेंद्र कुमार को 27 जुलाई के बाद जमानत मिलेगी या फिर तिहाड़ में उन्हें और वक्त बिताना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement