Advertisement

चार्टर्ड एकाउंटेंट से किसान बन खेती में उगाई फायदे की फसल

चार्टर्ड अकाउंटेंट राजीव कमल ने अपनायी किसानी. और खेती को बनाया मुनाफे का कारोबार.

राजीव कमल बिट्टू राजीव कमल बिट्टू
संध्या द्विवेदी/मंजीत ठाकुर
  • ,
  • 15 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट राजीव कमल बिट्टू की बिटिया ने बिहार के गोपालगंज के उनके पैतृक गांव में जब पड़ोसियों को गंदा कहकर गोद में जाने से इनकार कर दिया, तो उनको बड़ा झटका लगा था.

रांची में अपने 150 वर्गफुट के दफ्तर से हो रही ठीक-ठाक आमदनी से राजीव अच्छी जिंदगी बिता सकते थे लेकिन इस घटना के बाद उन्होंने गर्मी, पसीने और कड़ी मेहनत का रास्ता अख्तियार कर लिया. सीए राजीव अब एक किसान में बदल गए.

Advertisement

रांची के राजीव कमल बिट्टू खेती के काम के लिहाज से नौसिखुआ ही थे. सो, उन्होंने कई जगहों से खेती के बारे में जानकारी हासिल करनी शुरू की-इंटरनेट, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और स्थानीय किसानों से मुलाकात की और बातचीत की.

झारखंड में जमीन हासिल करना उनके लिए बेहद मुश्किल काम था, क्योंकि छोटानागपुर टेनेंसी ऐक्ट उनको जमीन खरीदने की इजाजत नहीं देता था. तब उन्होंने रांची के पास ही कुच्चू गांव के एक जमीन मालिक को खेत लीज पर देने को राजी कर लिया.

बहरहाल, झाडिय़ों वाली उस जमीन को खेती लायक बनाने में राजीव को करीब 2.5 लाख रुपए का निवेश करना पड़ा. 2013 के जाड़ों की शुरुआत से पहले राजीव ने इस खेत में ड्रिप सिंचाई वगैरह की व्यवस्था की और तरबूज और खरबूज की फसल बो दी. वे कहते हैं, ''मैंने खेती को आधुनिक बनाने के लिए बस कुछ बुनियादी बातों का ख्याल रखा.

Advertisement

लागत कम रखने की कोशिश की और ऐसी फसल बोई जिसमें ज्यादा मजदूर नहीं लगते." राजीव हंसते हुए बताते हैं कि लागत को लेकर उनका सीए वाला नजरिया बेहद काम आया. उन्होंने कभी भी ऐसी फसल नहीं बोई, जिसका वजन हल्का हो. मसलन, मटर.

लेकिन वह हर बार तरबूज बोने से पहले मटर जरूर लगाते हैं. इससे मिट्टी में नाइट्रोजन की मात्रा स्थिर हो जाती है और उनकी फसल बेहतर आती है. वैज्ञानिक नजरिए से खेती करते हुए राजीव ने अपने खेतों में तरबूज की बेलों में अधिक फल आने पर कुछ फलों को शुरू में तोड़कर हटा दिया.

उनका कहना है, ज्यादा फल आने से पूरी फसल की गुणवत्ता पर असर पड़ता. राजीव का पहली फसल से शुद्ध मुनाफा 7 लाख रु. के करीब था. अपनी कामयाबी से प्रेरित होकर राजीव ने रांची के ओरमांझी ब्लॉक में आनंदी गांव में 13 एकड़ जमीन लीज पर ले ली है.

वे कहते हैं, ''मेरी खेती से खेत मालिकों को फायदा होता है क्योंकि एक तो मैं उन्हें प्रति एकड़ 5 से लेकर 10,000 रु. सालाना किराया देता हूं दूसरे उन्हें अपने ही खेत पर काम करने का मेहनताना भी.

इससे उनकी आमदनी पहले से अधिक है." अब राजीव अपने खेतों में तरबूज और खरबूज के अलावा खीरे, स्वीट कॉर्न, और चेरी टोमैटो की फसल भी लेते हैं. अधिक नफे के लिए उन्होंने अपनी सारी फसल होलसेलर को देने की बजाए उसका तकरीबन आधा हिस्सा अपने लोगों के जरिए खुदरा बेचना शुरू किया. इससे भी शुद्ध मुनाफा बढ़ गया.

Advertisement

वे नीम की पत्तियों और करंजा की पत्तियों का इस्तेमाल कीटनाशक के तौर पर करते हैं. राजीव आगे जोड़ते हैं, ''मैं तरबूज के बीज सीधे खेतों में नहीं बोता. बल्कि इसके बिचड़े तैयार करता हूं. इन बिचड़ों की रोपाई में एक पखवाड़े का अंतर रखने से मेरी फसल आने में भी दो हफ्ते का अंतर होता है. इससे मार्केटिंग में फायदा होता है." अपनी कारोबारी बुद्धि से राजीव ने खेती को उम्दा कारोबार में बदल दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement