Advertisement

राजस्थानः पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भीलवाड़ा जिले में तैनात एक पटवारी को 25,000 रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. ब्यूरो ने यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की.

आरोपी पटवारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया आरोपी पटवारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया
परवेज़ सागर
  • भीलवाड़ा,
  • 21 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भीलवाड़ा जिले में तैनात एक पटवारी को 25,000 रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. ब्यूरो ने यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की.

राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीआईजी प्रफुल्ल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक नागरिक ने शिकायत की थी कि उसे पटवार हल्का रेसुन्दा क्षेत्र का पटवारी प्रतीक चौधरी परेशान कर रहा है. काम करने के लिए पैसा मांग रहा है.

ब्यूरो ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जाल फैलाया. और प्रतीक चौधरी को शिकायतकर्ता देव लाल की जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए खान क्षेत्र की पूरी रिपोर्ट देने की एवज में 25,000 रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. ब्यूरो अब आगे मामले की जांच कर रहा है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement