Advertisement

'पाक पर जीत हासिल करें मोदी जी' पीएम से ये खास गिफ्ट चाहती हैं राखी सावंत

राखी सावंत ने हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी से एक गंभीर गिफ्ट की मांग की है. राखी चाहती हैं कि पीएम मोदी पाकिस्तान पर फतह कर दिखाएं.

पीएम मोदी और राखी सावंत पीएम मोदी और राखी सावंत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

राखी सावंत अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. वे रितेश नाम के शख्स के साथ शादी रचाने के बाद बिग बॉस 13 के प्रतियोगियों को लेकर लगातार कमेंट्स के चलते भी चर्चा में हैं. राखी इसके अलावा राजनेताओं से जुड़े कमेंट्स भी करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने ऐसा ही एक कमेंट किया है और पीएम नरेंद्र मोदी से एक गंभीर गिफ्ट की मांग की है.

Advertisement

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रही उठापटक के बीच राखी का ये कमेंट आया है. राखी चाहती हैं कि पीएम मोदी पाकिस्तान पर फतह कर दिखाएं. एक चैनल के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मेरी यही तमन्ना है कि जैसे हमने कश्मीर को जीता है, वैसे ही हम पाकिस्तान पर भी जीत हासिल करें. मोदी जी रॉक्स.'

अब भी कैमरे के सामने नहीं आए हैं राखी के पति रितेश

गौरतलब है कि राखी ने हाल ही में अपना बर्थ डे मनाया था. 25 नवंबर को अपने बर्थ डे सेलेब्रेशन का एक वीडियो भी उन्होंने शेयर किया था. राखी ने अपने फैन्स को ये भी बताया था कि इस बार उन्होंने अपना बर्थडे सीजर सलाद और मौसमी के जूस के साथ सेलेब्रेट किया है. हालांकि राखी के बर्थडे के मौके पर भी राखी के हसबैंड रितेश कहीं नजर नहीं आए.

Advertisement

फैन्स को उम्मीद थी की शायद राखी के बर्थडे के खास मौके पर उनके हसबैंड को देखने का मौका मिलेगा लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी राखी के पति एक पहेली बनकर ही रह गए. बता दें कि  राखी सावंत ने 28 जुलाई को मुंबई स्थित होटल में NRI से सीक्रेट वेडिंग की थी. इस शादी को काफी प्राइवेट रखा गया था .राखी सावंत ने मुंबई के JW Marriott होटल के कमरे में शादी की थी. इस सीक्रेट वेडिंग में कपल के परिवारवालों के अलावा 4-5 मेहमान शामिल हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement