Advertisement

Lakshmi's NTR Controversy: रामगोपाल वर्मा की फिल्म के गाने पर बवाल, विरोध में TDP

Lakshmi's NTR Row Ramgopal Verma की अपकमिंग फिल्म Lakshmi’s NTR का TDP विरोध कर रही है. फिल्म के गाने Vennupotu पर विवाद है. टीडीपी समर्थकों का आरोप है कि इसमें आंध्र प्रदेश के Cheif Minister एन चंद्रबाबू नायडू की गलत छवि दिखाई गई है. उन्हें विलन की तरह पेश किया गया है.

रामगोपाल वर्मा (इंडिया टुडे आर्काइव) रामगोपाल वर्मा (इंडिया टुडे आर्काइव)
aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 25 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा एक बार फिर से विवादों में हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म Lakshmi’s NTR का TDP जमकर विरोध कर रही है. पार्टी के कई नेता फिल्म के गाने का विरोध कर रहे हैं और इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं. TDP नेता एसवी मोहन रेड्डी ने तो रामगोपाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है.

Advertisement

दरअसल, रामगोपाल की फिल्म Lakshmi’s NTR लेजेंडरी तेलुगू एक्टर और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एनटी रामा राव की बायोपिक है. NT Rama Rao तेलुगू देसम पार्टी के संस्थापक भी थे. फिल्म का गाना Vennupotu जैसे ही रिलीज हुआ विवाद खड़ा हो गया.

क्यों हो रहा है विरोध?

टीडीपी समर्थकों का आरोप है कि इसमें आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू की गलत छवि दिखाई गई है. उन्हें विलन की तरह पेश किया गया है. एन चंद्रबाबू नायडू NTR के दामाद हैं.

शिकायत में क्या है ?

एसवी मोहन रेड्डी ने अपनी शिकायत में कहा कि मूवी के गाने में दिखाया गया है कि TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू ने अपने ससुर एनटी रामा राव को धोखा दिया था. इस बारे में एसवी मोहन रेड्डी ने कहा, ''रामगोपाल वर्मा ने एक गाना रिलीज किया है जो कि मानहानिपूर्ण है. यह चंद्रबाबू नायडू को गलत रोशनी में दिखाता है."

Advertisement

"मैंने पुलिस से फिल्म के गीतकार और निर्देशक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है. यह हमारे नेता के खिलाफ एक बड़ी साजिश है. जहां कुछ नेताओं ने गंदी राजनीति खेलने के लिए राम गोपाल वर्मा को सामने रखा. मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे आमने-सामने आकर एक राजनीतिक लड़ाई लड़ें, शिखंडी की तरह.''

रामगोपाल वर्मा ने क्या कहा?

इंडिया टुडे से बातचीत में रामगोपाल वर्मा ने कहा, ''ये सभी जानते हैं कि वीडियो में जिनकी भी तस्वीरें दिखाई गईं वे चर्चित Vice Roy episode से जुड़े हैं. इसलिए मैं विवाद होने का कोई कारण नहीं देखता. मुझे समझ नहीं आता कि किस आधार पर केस दर्ज हो सकता है. मैंने जो पब्लिक डोमेन में है वही दिखाया है.''

दूसरी ओर NTR की दूसरी पत्नी लक्ष्मी पार्थवी फिल्ममेकर के सपोर्ट में आई हैं. उन्होंने अपने एक ट्वीट में रामगोपाल ने एसवी मोहन रेड्डी की पुलिस शिकायत की कॉपी शेयर कर लिखा है कि वे भी इस कंप्लेंट के खिलाफ कंप्लेंट करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement