Advertisement

अमिताभ के लिए रामू का ट्वीट- कोरोना के लिए करूंगा दुआ, सरकार के किक से मारा जाएगा

राम गोपाल वर्मा और अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. अब, अमिताभ के कोरोना पॉजिट‍िव पाए जाने पर डायरेक्टर ने अपने अंदाज में महानायक के जल्द ठीक होने की दुआ मांगी है.

राम गोपाल वर्मा, अमिताभ बच्चन राम गोपाल वर्मा, अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 13 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिट‍िव पाए जाने के बाद, देशभर से उनके जल्द ठीक होने की दुआएं आने लगी हैं. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी महानायक समेत पूरे बच्चन पर‍िवार के स्पीडी रिकवरी के लिए प्रार्थना की. अब डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने भी अमिताभ के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने मजेदार अंदाज में महानायक के लिए ट्वीट किया है.

Advertisement

राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया- 'सरकार मुझे पूरा विश्वास है कि आप कोरोना को किक मारकर वापस वैसे ही मजबूती से वापसी करेंगे जैसा क‍ि आप हमेशा करते हैं...मैं आपके लिए प्रार्थना नहीं करूंगा लेक‍िन कोरोना के लिए करूंगा जो कि आपकी प्रताड़ना से जरूर मारा जाएगा.' राम गोपाल वर्मा का इस ट्वीट पर यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं- 'सरकार जरूर वापस आएंगे'.

रामू के साथ अमिताभ कर चुके हैं ये फिल्में

गौरतलब है क‍ि राम गोपाल वर्मा (रामू) और अमिताभ बच्चन ने फिल्म सरकार में एक साथ काम किया था. यह रामू के निर्देशन में बनी थी. फिल्म सुपरहिट रही और इसमें अमिताभ के दमदार रोल को लोगों ने काफी पसंद किया. यह साल 2005 में आई थी. इसके बाद रामू ने अमिताभ के साथ सरकार राज, सरकार 3, आग जैसी फिल्में बनाईं. सरकार राज में अमिताभ बच्चन के अलावा अभ‍िषेक और ऐश्वर्या भी नजर आए थे.

Advertisement

अमिताभ बच्चन की तबीयत पर आया हेल्थ अपडेट, 26 स्टाफ का टेस्ट निकला निगेटिव

#AskKartik में फैन्स ने कार्तिक आर्यन से पूछे शादी को लेकर सवाल, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन

बता दें शन‍िवार देर रात अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिट‍िव होने की सूचना दी थी. फिलहाल वे नानावटी अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में एडमिट हैं. अमिताभ के अलावा अभ‍िषेक, ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिट‍िव हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement