Advertisement

राम माधव ने कहा- 'राहुल गांधी के पापा, दादी और पड़ नाना RSS को नहीं रोक पाए'

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अपने छात्र संगठन NSUI के कार्यक्रम में संघ और प्रधानमंत्री मोदी पर वार के बाद बीजेपी और संघ ने राहुल पर पलटवार किया. बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि राहुल गांधी के पिता, दादी और पड़ दादा RSS की विचारधारा को नहीं रोक पाए.

राहुल गांधी और राम माधव राहुल गांधी और राम माधव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2015,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अपने छात्र संगठन NSUI के कार्यक्रम में संघ और प्रधानमंत्री मोदी पर वार के बाद बीजेपी और संघ ने राहुल पर पलटवार किया. बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि राहुल गांधी के पिता, दादी और पड़ दादा RSS की विचारधारा को नहीं रोक पाए. जबकि स्मृति इरानी ने राहुल के बयान को तथ्यहीन ठहराया. 

राहुल का संघ पर हमला
राहुल
ने गुरुवार को कहा कि RSS की मान्यता वैयक्तिकता की ‘हत्या’ करना है और यह विचार प्रक्रिया देश को चला रही है, जिसमें केवल एक ही व्यक्ति किसान से लेकर कपड़ों तक सभी कुछ की जानकारी रखता है. संघ का पलटवार
संघ
के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा, ‘संघ के बारे में राहुल गांधी के बयान उनकी हताशा और संघ के बारे में उनकी अज्ञानता को दर्शाते हैं.’ उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का समर्थन आधार और संगठन में समाज खासकर युवाओं की भागीदारी बढ़ रही है. बीजेपी ने भी किया पलटवार
केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा, ‘उनसे कुछ सीखने की बात नहीं है और पहले उन्हें खुद सीखना चाहिए. इस सरकार पर ऐसे ओछे बयान देना उचित नहीं होगा.’ भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा, ‘राहुल गांधी खुद को राजनीति के छात्र के तौर पर पेश करते हैं जो सबक सीख रहे हैं. तो उन्हें लगता है कि सब एक दूसरे से कुछ सीख रहे हैं.’ इससे पहले राहुल ने आज संघ पर और उसकी शाखाओं पर तीखा हमला बोला.

 संघ पर जमकर बरसे राहुल
राहुल ने यह भी कहा, ‘RSS चर्चा और वार्ता की अनुमति नहीं देता. अनुशासन को वैयक्तिकता की हत्या करने के बहाने के रूप में इस्तेमाल किया जाता है और लाखों लोगों को चुप कराने के लिए बहाने के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. वे उसी तरह अपने हाथ उठाते हैं जैसे वे जर्मनी में करते थे. मैं तो वह कर ही नहीं सकता.’

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement