Advertisement

सी-फेसिंग बंगले पर मिलते थे राम रहीम और हनीप्रीत, सोसाइटी वालों ने दिया था नोटिस

हनीप्रीत बाबा की हर छोटी-बड़ी जरूरत का ख्याल रखती थी. वह बाबा के साथ फिल्में करती थी, गाने लिखती थी और सार्वजनिक कार्यक्रमों में साए की तरह मौजूद रहती थी. ऐसे में खुलासा हुआ है कि सिर्फ‍ सिरसा या दूसरे डेरों पर ही नहीं बाबा के साथ मुंबई के एक फ्लैट में आया जाया करती थी.

गुरमीत राम रहीम और हनीप्रीत गुरमीत राम रहीम और हनीप्रीत
अंकुर कुमार/शिवांगी ठाकुर
  • मुंबई ,
  • 08 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

रेपिस्‍ट राम रहीम जेल की सलाखों के पीछे भी हनीप्रीत से मिलने के लिए बेचैन है. डेरा में हनीप्रीत एकमात्र ऐसी शख्स थी जो राम रहीम के सबसे करीब थी. वह साए की तरह रहा करती थी. ऐसे में कई राज पर से पर्दा उठाने के लिए पुलिस हनीप्रीत की तलाश में जुटी हुई है. इस खोज में पुलिस मुंबई के उस ठिकाने पर पहुंच गई है, जहां गुरमीत राम रहीम और हनीप्रीत अकेले समय गुजारा करते थे.

Advertisement

हनीप्रीत बाबा की हर छोटी-बड़ी जरूरत का ख्याल रखती थी. वह बाबा के साथ फिल्में करती थी, गाने लिखती थी और सार्वजनिक कार्यक्रमों में साए की तरह मौजूद रहती थी. ऐसे में खुलासा हुआ है कि सिर्फ‍ सिरसा या दूसरे डेरों पर ही नहीं बाबा के साथ मुंबई के एक फ्लैट में आया जाया करती थी.

यह फ्लैट भी कोई ऐसा वैसा फ्लैट नहीं है, बल्‍कि मुंबई के सबसे पॉश इलाके जुहू बीच के करीब सी-फेसिंग बिल्डिंग में स्थित है. कई जगह छापे मारते हुए हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत की तलाश में इस रिवेरा को-ऑपरेटिव सोसाइटी में स्‍थित इस फ्लैट को ढूंढ निकाला है.

राम रहीम इस बिल्डिंग की छठी और सातवीं मंजिल पर रहा करता था. सूत्रों की माने तो हनीप्रीत अक्‍सर इस फ्लैट पर आती थी.

नोटिस भी मिली थी

Advertisement

सोसायटी के लोगों ने कुछ वक्त पहले राम रहीम को नोटिस भी थमाया था. राम रहीम की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों के चलते पार्किंग एरिया हमेशा फुल रहता था. इससे सोसाइटी के अन्य मेम्बरों को परेशानी होती थी. इसी के चलते ये नोटिस दिया गया था.

वॉचमैन से बात करने पर पता चला कि राम रहीम भी यहां अक्‍सर आते थे. पूरी जगह उनके गार्ड्स से भर जाती थी और पार्किंग के लिए जगह नहीं बचती थी. आखिरी बार राम रहीम और हनीप्रीत यहां मई महीने में दिखाई दिए थे. जब राम रहीम की फि‍ल्म जट्टू इंजीनियर का प्रमोशन चल रहा था. ये दोनों ही फ्लैट किराए पर लिए गए थे और अब हरियाणा पुलिस की नज़र इन फ्लैट्स पर है.

बाबा पास रखना चाहता है

वहीं बलात्कारी बाबा गुरमीत राम रहीम जेल में अपनी 'हनी' के लिए तड़प रहा है. रामरहीम ने सीबीआई कोर्ट से अपील की है कि हनीप्रीत को जेल में उसके साथ रहने की अनुमति दी जाए. उसकी दलील है कि हनीप्रीत उसकी फिजियोथेरेपिस्ट के साथ-साथ मसाज करने वाली भी हैं. सीबीआई कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम को पूर्व साध्वियों के साथ रेप के दो मामलों में दस-दस साल की सजा सुनाई है. ये सजा उसे अलग-अलग काटनी होगी. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement