Advertisement

रामसेतु की खबर से उत्‍साहित रविशंकर प्रसाद, पूछा- रामलला के दर्शन के लिए क्यों नहीं जाते राहुल?

रामसेतु पर रिपोर्ट के आने के बाद बीजेपी नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है और उन्हें कांग्रेस पार्टी पर हमला करने का एक और मौका मिल गया है.

राहुल गांधी और रविशंकर प्रसाद राहुल गांधी और रविशंकर प्रसाद
बालकृष्ण/दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्‍ली ,
  • 13 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

भारत और श्रीलंका के बीच समंदर में पुल जैसा दिखने वाला ढांचा किसने और कब बनाया या यह प्राकृतिक रूप से बना यह रहस्य बहुत पुराना है, जिसको लेकर कई तरह की बातें कही जाती रही हैं. बहुत सारे लोगों का यह मानना है यह पुल जिसे रामसेतु के नाम से जाना जाता है भगवान राम ने तब बनाया था, जब वह श्रीलंका में युद्ध लड़ने के लिए जा रहे थे.

Advertisement

लेकिन ठीक गुजरात चुनाव की गहमागहमी के बीच बहुत पुराने इस रहस्य को लेकर एक बार फिर नए सिरे से बहस छिड़ गई है. ताजी बहस छिड़ने की वजह ये है कि अमेरिका के एक साइंस चैनल ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि रामसेतु में जो पत्थर मिले हैं वह असल में वहां समंदर में मौजूद बालू से भी ज्यादा पुराने हैं.

इस रिपोर्ट के आने के बाद बीजेपी नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है और उन्हें कांग्रेस पार्टी पर हमला करने का एक और मौका मिल गया है. रामसेतु का मुद्दा इसलिए भी गरमा गया है क्योंकि गुजरात के चुनाव में राहुल गांधी लगातार मंदिरों के दर्शन कर रहे हैं और खुद को शिवभक्त बता रहे हैं.

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को आजतक से खास बातचीत में कहा कि भारत की आस्था विज्ञान से अलग नहीं है. हजारों सालों से अगर देश के लोगों ने राम की कथा को माना है, कृष्ण के स्नेह को माना है. अब तो विज्ञान ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. उन्होंने कहा कि हम लोगों के मन में इसको लेकर कभी भी संदेह नहीं था. आज तो कंबोडिया,  सुमात्रा और मलेशिया में भी राम कथा कही जाती है. लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो  रामसेतु के अस्तित्व पर ही सवाल उठा रहे थे.

Advertisement

यूपीए सरकार का जिक्र करते हुए रविशंकर प्रसाद ने याद दिलाया कि पिछली सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दिया था कि रामसेतु का कोई अस्तित्व नहीं है. उन्होंने मांग रखी थी अब कांग्रेस पार्टी को इस बारे में जवाब देना चाहिए.

राहुल गांधी के मंदिरों में जाकर दर्शन करने पर सवाल उठाते हुए रविशंकर प्रसाद ने पूछा कि राहुल गांधी गुजरात में शिव भक्ति की बात कर रहे हैं, लेकिन उनकी रामभक्ति क्यों डोलती है.

राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंदिरों में जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा था कि क्या मंदिर जाने पर कोई रोक है? इसके बाद रविशंकर प्रसाद ने उनसे सवाल किया कि  क्या वो उत्तर प्रदेश में कभी राम लला का दर्शन करने गए? कभी कृष्ण जन्म भूमि दर्शन करने गए?

रामसेतु के बारे में रिपोर्ट पर खुशी जाहिर करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमारे लिए खुशी की बात यह है कि आज अमेरिका के वैज्ञानिकों ने विज्ञान की कसौटी पर परख कर कहा है कि यह पत्थर समंदर के बालू से भी पुराने हैं. उन्होंने कहा है कि रामसेतु प्राकृतिक नहीं है बल्कि वहां पत्थर इंसानों ने रखा है उन्होंने कहा कि हमारे लिए बहुत बड़ी जीत है हमारे लिए बहुत बड़ी बात है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement