Advertisement

अयोध्या में बिना किसी राजनीतिक समर्थन के बनेगा राम मंदिर: शंकराचार्य

द्वारकापीठ शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा है कि अयोध्या का राम मंदिर बिना किसी राजनीतिक समर्थन के बनेगा. उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए ना तो केंद्र की बीजेपी सरकार से मदद ली जाएगी ना किसी दूसरे दल से. शंकराचार्य ने कहा कि इसमें राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की भी जरूरत नहीं है.

द्वारकापीठ शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती (फाइल फोटो) द्वारकापीठ शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नासिक,
  • 31 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

द्वारकापीठ शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा है कि अयोध्या का राम मंदिर बिना किसी राजनीतिक समर्थन के बनेगा. उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए ना तो केंद्र की बीजेपी सरकार से मदद ली जाएगी ना किसी दूसरे दल से. शंकराचार्य ने कहा कि इसमें राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की भी जरूरत नहीं है.

नासिक में कुंभ मेले के दौरान शंकराचार्य ने कहा कि राम मंदिर को साधू संत और लोग ही मिलकर पूरा करेंगे.

Advertisement

शंकराचार्य ने कहा, 'अभी तक राम मंदिर के मुद्दे का कोई हल नहीं निकला है. राम मंदिर महंत, साधू और लोगों की मदद से बनेगा. इस काम के लिए किसी राजनीतिक पार्टी की सहायता नहीं ली जाएगी.'

शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती कुंभ मेले में हिस्सा लेने के लिए पहली बार नासिक में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement