Advertisement

जब हीरोइन संग दारा सिंह कर रहे थे शूटिंग, देखकर पत्नी को आया था गुस्सा

दारा सिंह शूट से फ्री होकर घर आए तो उन्होंने पत्नी से पूछा कि वो सेट से उठकर बीच में ही क्यों चली आईं? इस पर उनकी पत्नी ने बताया कि आप बार-बार जानकर गलती कर रहे थे ताकि आपको हीरोइन को उठाने का मौका मिले.

दारा सिंह दारा सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

रामानंद सागर की रामायण में हनुमान की भूमिका निभाने वाले दारा सिंह ने तमाम फिल्मों और टीवी शोज में काम किया. उन्हें अपने देसी अंदाज और लंबी-चौड़ी कद काठी के लिए जाना जाता था. एक वक्त की बात है जब दारा सिंह किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और उन्हें हीरोइन के ज्यादा करीब होते देख कर उनकी पत्नी भड़क गई थीं. ये किस्सा दारा सिंह ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था.

Advertisement

दारा सिंह ने कहा, "एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी. नई नई आई थी तब ये (दारा सिंह की पत्नी) मुंबई में. वो शूटिंग देखने सेट पर आ गई. शूटिंग बोट में चल रही थी. सीन ये था कि हीरोइन बोट से गिरती है और मैं उसे उठाता हूं. इस सीन के दो तीन बार रीटेक हुए तो मुझे बार बार उस हीरोइन को उठाता देखकर ये वहां से उठकर चली गई. इन्हें गुस्सा आ गया ये वहां से उठकर चली गईं. जब शूट खत्म हुआ तो मैंने पूछा कि मैडम कहां हैं? तो उन्होंने मुझे बताया कि वो तो तभी चली गईं."

दारा सिंह शूट से फ्री होकर घर आए तो उन्होंने पत्नी से पूछा कि वो सेट से उठकर बीच में ही क्यों चली आईं? इस पर उनकी पत्नी ने बताया कि आप बार-बार जानकर गलती कर रहे थे ताकि आपको हीरोइन को उठाने का मौका मिले. उनकी पत्नी ने मुस्कुराते हुए कहा कि वो जमाना दूसरा था. गांव से आओ तो इतने बड़े शहर में अचानक रह नहीं सकते. ये जब बाहर जाते हैं तो आज भी जब भीड़ इकट्ठी हो जाती है तो अच्छा तो लगता है मुझे.

Advertisement

महाभारत: मुहूर्त पर नहीं पहुंचा एक्टर, तो मुकेश खन्ना बन गए भीष्म पितामह

बॉलीवुड में कौन कर सकता है राम-रावण-हनुमान का रोल? सुनील लहरी ने बताया

क्या सोचती हैं दारा सिंह की पत्नी

दारा सिंह ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब उनकी पत्नी गांव से आई थीं तो उस वक्त भीमसेन फिल्म बन रही थी. तो जब वह गांव से लौटीं तो हम फिल्म के मुहूर्त पर गए थे. अब तो तस्वीर देखकर पहचाना भी नहीं जा सकता है कि ये वही हैं. दारा सिंह की पत्नी दारा सिंह के बारे में कहती हैं कि इन्हें गुस्सा नहीं आता है. आप कुछ भी बोलते रहो ये मजे में रहते हैं. बच्चों को भी वो कभी कुछ नहीं कहते. दारा सिंह की पत्नी ने कहा कि इनमें ज्यादातर आदतें अच्छी ही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement