Advertisement

रामजस कॉलेज में पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ याचिका पर HC में सोमवार को होगी सुनवाई

हाईकोर्ट ने इस याचिका पर शुक्रवार को तुरंत सुनवाई तो नहीं की. क्योंकि कोर्ट को लगा कि याचिका में तुरंत सुनवाई लायक कुछ महत्वपूर्ण भी नहीं है. ये एक जन हित याचिका है. जिसपर सोमवार को कोर्ट सुनवाई कर सकता है. याचिका दिल्ली यूनिवर्सिटी के लॉ के दो छात्रों ने लगाई है.

हाईकोर्ट में होगी मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में होगी मामले की सुनवाई
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

रामजस कॉलेज में पुलिस की 22 जनवरी की कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई है. याचिका में कहा गया है कि पुलिस ने महिला प्रदर्शनकारी के साथ हाथापाई की और उन्हें बुरी तरह घसीटा. वहां कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं थी. पुरुष पुलिसकर्मियों ने जो कुछ महिला प्रदर्शनकारियों के साथ किया वो सीधे-सीधे सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का उल्लंघन है.

Advertisement

लिहाजा उन सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और उन पर कार्रवाई हो. इसके अलावा एक जांच कमेटी बनाने की भी मांग की गई थी. जिसमें इस बात की जांच की जा सके कि इस तरह की हाथापाई की नौबत क्यों आई और किसके आदेश पर ये हुआ. इस याचिका पर हाईकोर्ट सोमवार को सुनवाई कर सकता है.

हाईकोर्ट ने इस याचिका पर शुक्रवार को तुरंत सुनवाई तो नहीं की. क्योंकि कोर्ट को लगा कि याचिका में तुरंत सुनवाई लायक कुछ महत्वपूर्ण भी नहीं है. ये एक जन हित याचिका है. जिसपर सोमवार को कोर्ट सुनवाई कर सकता है. याचिका दिल्ली यूनिवर्सिटी के लॉ के दो छात्रों ने लगाई है. इस याचिका में दिल्ली पुलिस के अलावा केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार, एनएचआरसी, दिल्ली महिला आयोग, राष्ट्रीय महिला आयोग को पार्टी बनाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement