Advertisement

रामजस विवाद: केजरीवाल जी तो हर मुद्दे पर कूद जाते हैं- महेश गिरी

दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में छात्रों के बीच हुई झड़प राजनीतिक रंग ले चुका है जिसमें हर पार्टी अपनी-अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगी हैं तो वहीं अब यह मामला देशद्रोह बनाम देशभक्त की शक्ल भी ले चुका है.

बीजेपी सांसद महेश गिरी बीजेपी सांसद महेश गिरी
रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में छात्रों के बीच हुई झड़प राजनीतिक रंग ले चुका है जिसमें हर पार्टी अपनी-अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगी हैं तो वहीं अब यह मामला देशद्रोह बनाम देशभक्त की शक्ल भी ले चुका है.

एबीवीपी के खिलाफ केजरीवाल
दरअसल, शहीद की बेटी गुरमेहर कौर ने पहले तो एबीवीपी के खिलाफ मोर्चा खोला और फिर एक तस्वीर के जरिए उन्होंने कहा कि उनके पिता को पाकिस्तान ने नहीं मारा, बल्कि युद्ध ने मारा है. इसके बाद इस पर राजनीति गर्मा गई. एक तरफ जहां एबीवीपी ने तिरंगा मार्च निकाला तो वहीं लेफ्ट विंग समर्थित छात्र संगठन आईसा ने भी मार्च निकाला. दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी एबीवीपी के खिलाफ अपनी शिकायत लेकर एलजी अनिल बैजल से मिले.

Advertisement

केजरीवाल हर मुद्दे पर कूद जाते हैं
केजरीवाल के मैदान में आते ही बीजेपी के सांसद महेश गिरी ने भी दिल्ली के मुख्यमंत्री पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल हर मुद्दे पर कूद जाते हैं. इससे पहले जब जेएनयू में भारत विरोधी नारे लगे थे तभी वो छात्रों को समर्थन देने जेएनयू पहुंच गए थे.

गिरी के मुताबिक जो सेना बॉर्डर पर शहीद होती है बात उसके सम्मान की होनी चाहिए तो वहीं जो भी सोशल मीडिया पर रेप की धमकी देता है तो उसकी सत्यता की जांच होनी चाहिए और फिर कार्रवाई होनी चाहिए, ये एक गंभीर मामला है.

गिरी ने यह भी कहा कि फ्रीडम ऑफ स्पीच का मतलब क्या है मां को गाली दो, फ्रीडम ऑफ स्पीच की परिभाषा क्या है इसको भी समझना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement