Advertisement

'ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे लालू ने ठगा नहीं'

केंद्रीय मंत्री और LJP के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने शनिवार को RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को ठग्गू बताया. पासवान ने कहा, 'ऐसा कोई सगा नहीं जिसे लालू ने ठगा नहीं.'

aajtak.in
  • ,
  • 05 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

सगों को लड्डू खिलाकर ठगने वाले सिर्फ कानपुर के ठग्गू नहीं हैं. सिसायत में भी किसी के ठग्गू होने का दावा किया जा रहा है. हालांकि कानपुर के ठग्गू की यह पंचलाइन है, लेकिन राजनीति में यह हमला है.

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने शनिवार को RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को ठग्गू बताया. पासवान ने कहा, 'ऐसा कोई सगा नहीं जिसे लालू ने ठगा नहीं. लालू जब समधी (मुलायम सिंह यादव) को ठग सकते हैं, तो किसी और की बात ही क्या करनी है.'

Advertisement

लालू की गोद में जा बैठे नीतीश
पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू की गोद में जा बैठे हैं। आज बिहार में फिर जंगलराज आ गया है. पासवान मोतिहारी में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.

मोदी यदुवंशी, लालू कालिया नाग
पासवान ने PM मोदी की तुलना द्वारिका के यदुवंशी और लालू की तुलना 'कालिया नाग' से की. उन्होंने कहा कि इस बार द्वारिका से यदुवंशी आएंगे और कालिया नाग का मर्दन कर बिहार को विकास की राह पर ले जाएंगे.

लालू ने पासवान को बताया चिड़िया
लालू ने एक दिन पहले ही कहा था कि पासवान चिड़िया की तरह चहक रहे हैं. वो पहले अपना घर देखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement