Advertisement

शादी से पहले हनीमून प्लेस ढूंढ रहे हैं रणबीर-आलिया? ये जगहें हैं दोनों की पसंदीदा

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस साल शादी कर सकते हैं, लेकिन दोनों ने अभी तक इस पर कोई भी बयान नहीं दिया है.

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 26 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी उनके फैन्स को खूब पसंद आ रही है. दोनों के फैन्स उन्हें बेस्ट ऑफ स्क्रीन जोड़ी तक कह रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों इस साल शादी कर सकते हैं, लेकिन दोनों ने अभी तक इस पर कोई भी बयान नहीं दिया है.

स्पॉटबॉय के मुताबिक, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने हनीमून के लिए जगह खोजनी भी शुरू कर दी है. आलिया और रणबीर की निगाह बहामास, फिनलैंड और स्विट्जरलैंड के गस्ताद पर है, लेकिन दोनों की पसंद एक लैविश जगह की है.

Advertisement

ऋत‍िक रोशन के गाने घुंघरू पर मां पिंकी रोशन का धमाकेदार डांस, VIDEO

ऋषि और नीतू अपनी एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्ड‍िंग के जल्द कंस्ट्रक्शन में लग गए हैं. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक ऋषि और नीतू अपने बेटे रणबीर की पोस्ट वेडिंग पूजा इसी बिल्ड‍िंग में करवाना चाहते हैं. सूत्रों की मानें तो नीतू ने अपने आर्क‍िटेक्ट को अगले साल सर्द‍ियों तक इसका बेसमेंट पूरा करने को कह दिया है. उनकी यह जल्दबाजी देखकर यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे रणबीर और आलिया की शादी के लिए बिल्ड‍िंग की जल्द कंस्ट्रक्शन पर फोकस कर रहे हैं.  

Panga Box Office Collection: पंगा की कमाई में उछाल, कंगना की फिल्म करेगी कमाल?

इस बिल्ड‍िंग का नाम कृष्णराज है. ऋषि और नीतू ने इसे साल 1980 में पाली हिल में खरीदा था. वे अपने बच्चों रणबीर और रिद्ध‍िमा संग इस घर में 35 साल बिता चुके हैं. बता दें बीते दिनों कपूर परिवार ने अपने इस 15 माले की बिल्ड‍िंग को गिराने का फैसला कर लिया था. उन्होंने म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ ग्रेटर मुंबई की ओर से इजाजत भी ले ली थी. लेकिन अब उन्होंने अपना मन बदल लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement