Advertisement

रणबीर कपूर की नई BFF है करीना की ये फ्रेंड, चर्चा में दोनों की बढ़ती दोस्ती

नताशा पूनावाला एक्ट्रेस करीना कपूर के काफी क्लोज हैं. रिपोर्ट की मानें तो इन दिनों नताशा करीना के कजिन रणबीर संग अपनी दोस्ती बढ़ाती नजर आ रही हैं.

रणबीर कपूर रणबीर कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 23 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट संग अपने रिलेशन को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. लेकिन इन दिनों वे सोशियलाइट और फैशनिस्टा नताशा पूनावाला संग अपनी दोस्ती को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. बी-टाउन में रणबीर और नताशा पूनावाला की बढ़ती दोस्ती गॉसिप सब्जेक्ट बना हुआ है.

जी हां, रणबीर कपूर और नताशा पूनावाला बीटाउन के नए BFF हैं. नताशा एक्ट्रेस करीना कपूर के काफी क्लोज हैं. दोनों को कई पार्टीज में भी साथ स्पॉट किया जाता है. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट की मानें तो इन दिनों नताशा करीना के कजिन रणबीर संग अपनी दोस्ती बढ़ाती नजर आ रही हैं.

Advertisement

बता दें नताशा पूनावाला बिलिनियर आदर पूनावाला की पत्नी और सोशियलाइट-फैशनिस्टा हैं. वे बॉलीवुड के कई A लिस्टर्स से बेहद करीब कॉन्टैक्ट रखती हैं. फिलहाल बीटाउन की यह नई फ्रेंडशिप सुर्ख‍ियों में है.

वाराणसी में रणबीर ने की गाने की शूट‍ि‍ंग

वर्क फ्रंट पर रणबीर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में बिजी हैं. पिछले दिनों वे आलिया और फिल्म की क्रू के साथ वाराणसी में नजर आए थे. वाराणसी के घाट से उनकी शूटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. ब्रह्मास्त्र अगले साल रिलीज होगी. इसे अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया, मौनी रॉय भी शामिल हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement