Advertisement

अनुष्‍का और रणबीर स्‍टारर 'बॉम्‍बे वेलवेट' की रिलीज डेट बदली

अनुराग कश्‍यप की फिल्‍म 'बॉम्‍बे वेलवेट' की रिलीजिंग डेट बदल दी गई है. अनुष्‍का शर्मा और रणबीर स्‍टारर इस फिल्‍म को पहले इस साल क्रिसमस पर रिलीज किया जाना था.

फिल्‍म 'बॉम्‍बे वेलवेट' में अनुष्‍का शर्मा फिल्‍म 'बॉम्‍बे वेलवेट' में अनुष्‍का शर्मा
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 23 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

अनुराग कश्‍यप की फिल्‍म 'बॉम्‍बे वेलवेट' की रिलीज डेट बदल दी गई है. अनुष्‍का शर्मा और रण्‍ाबीर कपूर स्‍टारर इस फिल्‍म को पहले इस साल क्रिसमस पर रिलीज किया जाना था. लेकिन अब फिल्‍म 28 नवंबर को ही रिलीज होगी.

करन जौहर ने मुफ्त में की 'बॉम्बे वेलवेट

सूत्रों की मानें तो इस फिल्‍म को पहले रिलीज करने की वजह आमिर खान की 'पीके' भी है. क्योंकि 'पीके' फिल्‍म भी इस साल क्रिसमस पर ही  रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

अनुष्का शर्मा ने बॉम्बे वेलवेट में पहना 35 किलो का गाउन

हालांकि रणबीर ने पीके की वजह से 'बाम्‍बे वेलवेट' की रिलीज डेट को बदलने की बात से इनकार किया. उन्होंने कहा, 'पहले रिलीज करने का कारण पीके नहीं है, बल्कि 'बॉम्‍बे वेलवेट' को ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग देख सकें इसलिए रिलीज डेट बदली गई.'

फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में अनुष्का शर्मा ने बदले 140 कपड़े

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement