Advertisement

बिकिनी किलर चार्ल्स शोभराज की रिहाई चाहते हैं रणदीप हुड्डा

एक्टर रणदीप हुड्डा अपनी आने वाली फिल्म 'मैं और चार्ल्स' में 'बिकनी किलर' चार्ल्स शोभराज की भूमिका निभा रहे हैं. और उनका कहना है कि शोभराज बेगुनाह हैं. शोभराज को जेल से रिहा करवाने के लिए रणदीप एक अभियान भी चलाना चाहते हैं.

एक्टर रणदीप हुड्डा फिल्म 'मैं और चार्ल्स' में एक्टर रणदीप हुड्डा फिल्म 'मैं और चार्ल्स' में
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

एक्टर रणदीप हुड्डा अपनी आने वाली फिल्म 'मैं और चार्ल्स' में 'बिकनी किलर' चार्ल्स शोभराज की भूमिका निभा रहे हैं. और उनका कहना है कि शोभराज बेगुनाह हैं. शोभराज को जेल से रिहा करवाने के लिए रणदीप एक अभियान भी चलाना चाहते हैं.

रणदीप अब भी इस तथ्य को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं कि शोभराज दोषी हैं. रणदीप से जब फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब पूछा गया कि क्या वह शोभराज को बेगुनाह मानते हैं, तो उन्होंने कहा, 'मैं क्यों उन्हें बेगुनाह ना मानूं? शोभराज को कभी भी हत्या का दोषी नहीं पाया गया और उनके खिलाफ कभी कोई सबूत नहीं मिला. वह अभी नेपाल की जेल में हैं.'

Advertisement

शोभराज को 1970 के दशक में की गई निर्मम हत्याओं में दोषी पाया गया और वह अभी नेपाल की जेल में बंद हैं. उन्हें इससे पहले 1976 से 1977 तक भारत की जेल में भी रखा गया था.

बॉलीवुड में कई फिल्मों के जरिए वास्तविक जीवन के अपराधियों की जीवनी दर्शाई गई है, लेकिन रणदीप का मानना है कि शोभराज अपराधी नहीं हैं. प्रवाल रमन द्वारा निर्देशित फिल्म 'मैं और चार्ल्स' में रिचा चड्ढा भी मुख्य भूमिका में हैं.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement