Advertisement

ललित मोदी के ट्वीट्स पर कांग्रेस बिफरी, बोली- उनसे कभी नहीं मिलीं सोनिया गांधी

ललित मोदी विवाद से देश की सियासत का तापमान दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. अब कांग्रेस ने इस दावे का खंडन किया किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ललित मोदी से कभी कोई मदद मांगी थी या कभी मुलाकात की थी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रणदीप सुरजेवाला प्रेस कॉन्फ्रेंस में रणदीप सुरजेवाला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

ललित मोदी विवाद से देश की सियासत का तापमान दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. अब कांग्रेस ने इस दावे का खंडन किया किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ललित मोदी से कभी मुलाकात की थी या मदद मांगी थी.

'मोदी सरकार के इशारे पर ललित कर रहे ट्वीट'
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मोदी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के इशारे पर ललित मोदी ट्व‍िटर पर बयान जारी कर रहे हैं.

Advertisement

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ललित मोदी से कभी कोई मदद नहीं मांगी. साथ ही इन दोनों के बीच कभी कोई मुलाकात नहीं हुई है.'

ललित ने सोनिया और वरुण को भी लपेटा
इससे पहले, IPL के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को विवाद में लपेट लिया. मंगलवार देर रात ट्वीट करके सोनिया गांधी और बीजेपी सांसद वरुण गांधी पर खुलासा किया. उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले वरुण गांधी उनके लंदन आवास पर आए और सोनिया गांधी के साथ सभी मामलों का निपटारा कर देने का भरोसा दिया था.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 'भगोड़े' ललित मोदी की मदद की है, देश इस मामले में सच जानना चाहता है. उन्होंने तल्ख स्वर में कहा कि बीजेपी कांधार से लेकर अब तक यही करती आई है. उन्होंने मांग की कि ललित मोदी के प्रत्यर्पण से जुड़े दस्तावेज सार्वजनिक किए जाएं. उन्होंने कहा कि सुषमा को यह बताना चाहिए कि वे ललित मोदी से कितनी बार मिली हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement