Advertisement

करण जौहर का रंगोली ने उड़ाया मजाक, करण को दी कंगना से दूर रहने की हिदायत

रंगोली चंदेल ने करण को दी कंगना से दूर रहने की हिदायत दी है. साथ ही रंगोली ने करण जौहर से पूछा है कि क्या उनके पास कंगना के लायक फिल्म होगी.

रंगोली चंदेल रंगोली चंदेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

बीते दिनों करण जौहर ने कंगना रनौत की एक्टिंग की तारीफ की थी. साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर मेरे पास कोई स्क्रिप्ट होगी और कंगना की जरूरत होगी तो मैं उसे जरूर कॉल करूंगा. अब इस पर रंगोली चंदेल ने रिएक्ट किया है.

रंगोली ने सीरीज में ट्वीट किए. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा- 'करण जौहर जी कह तो ऐसे रहे हैं कि फोन करने पर कंगना आ जाती है. भाई साहब आपके और मेरे चाहने से क्या होता है, कंगना को तो स्क्रिप्ट चाहिए होती है. कभी होगी आपके पास उसके लायक स्क्रिप्ट.'

Advertisement

करण जौहर बोले- पद्म श्री डिजर्व करती हैं कंगना, फिल्म होगी तो जरूर कॉल करूंगा

दूसरे ट्वीट में रंगोली ने लिखा- 'लास्ट कंगना ने करण जौहर की ए दिल है मुश्किल देखी. फिल्म देखकर वो गुस्से में आ गई.  उसने मुझसे कहा कि मरीज की कीमोथैरेपी चल रही है. फिर भी स्टॉकर क्रीपी लड़का जबरदस्ती करता है और उससे कहता है, अब तो मेरी हो जा अब तो तुझे कैंसर है.'

रंगोली ने दी करण जौहर को हिदयात

'कंगना लंबे समय तक शॉक्ड में थी. करण जौहर जी अगर ऐसी स्क्रिप्ट लेकर आएंगे तो आपको भगवान भी नहीं बचा सकता. प्लीज कंगना से दूर रहो, सभी की भलाई इसी में है.'

करण जौहर की तरह सफल बनना चाहती हैं कंगना रनौत, इंटरव्यू में की तारीफ

क्या कहा था करण जौहर ने ?

Advertisement

करण जौहर ने कंगना रनौत को मिले पद्मश्री अवॉर्ड को लेकर रिएक्ट किया था. मुंबई मिरर से बातचीत में करण जौहर ने कहा था- 'कंगना और मेरे बीच किसी तरह की रंजिश या तनाव को लेकर इतना कुछ कहा गया है. लेकिन हम जब भी पब्लिक स्पेस में मिलते हैं, हम एक-दूसरे को विनम्रता से बधाई देते हैं. कल अगर मेरे पास एक फिल्म है, जिसके लिए मुझे कंगना की जरूरत है, तो मैं फोन उठाऊंगा और उन्हें फोन करूंगा. जो भी समस्या है, सोशल मीडिया पर जो कुछ भी कहा गया है, वो मेरे लिए मायने नहीं रखता है. '

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement