Advertisement

बंटी और बबली 2 करना चाहती हैं रानी, कहा- मस्ती वाले रोल पसंद

रानी ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि वो फिल्मों का चयन काफी सोच-समझ कर करती हैं.

रानी मुखर्जी रानी मुखर्जी
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:31 PM IST

हाल ही में फिल्म हिचकी से बॉलीवुड में कमबैक करने वालीं रानी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो फिल्मों का चयन काफी सोच-समझ कर करती हैं. वो अपने फिल्म से सिर्फ सोशल मैसेज ही नहीं देना चाहती बल्कि लोगों को एंटरटेन भी करना चाहती हैं.

उनका मानना है कि एक एक्टर होने के नाते हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि हम लोगों को यहां एंटरटेन करने आए हैं. रानी ने अपने करियर में गुलाम, बिच्छू, बंटी और बबली, नो वन किल्ड जेसिका, मर्दानी और हिचकी जैसी अलग- अलग फिल्में की हैं.

Advertisement

...तो इस वजह से बैकबैंचर थीं रानी मुखर्जी

जब उनसे पूछा गया कि आप क्या सिर्फ शक्तिशाली किरदार पर ध्यान दे रही हैं तब रानी ने आईएएनएस को बताया कि 'नहीं, ऐसा नहीं है, बस जब मुझे कोई मूवी ऑफर होती है तो मैं उस पर सोचती हूं, फिर हां करती हूं.'

नहीं बदले कपिल शर्मा! टाइगर के बाद रानी मुखर्जी के साथ शूट कैंसिल

रानी ने आगे कहा कि 'अगर किसी फिल्म की स्टोरी मेरे दिल को छू जाती है तो मैं तुरंत हां कर देती हूं. अगर मुझे आज भी बंटी और बबली 2 फिल्म का ऑफर मिले तो मैं उसे जरूर करूंगी. मुझे अच्छी पटकथा के साथ मस्ती करनी वाली स्टोरी पसंद है.'

बता दें, रानी ने 16 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री ज्वाइन की थी. लेकिन वो तब भी अपनी फिल्में काफी सोच समझकर करती थी. उन्होंने 2014 में यश राज फिल्म के हेड आदित्य चोपड़ा से शादी कर ली थी. इस शादी से उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम आदिरा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement