Advertisement

रोडीज फेम रणविजय के पास इस चीज का तगड़ा कलेक्शन, शेयर की फोटो

रणविजय ने ढेर सारे स्नीकर्स के साथ अपनी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. उनके मन में ये शौक कब से पला उन्होंने इस बारे में भी बताया है.

रणविजय सिंह रणविजय सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

कई सारे लोगों को सामान इकट्ठा करने का शौक होता है. स्टार्स भी अपने मन पसंद के सामानों का कलेक्शन रखना पसंद करते हैं. ऐसा ही एक शौक रोडीज फेम रणविजय सिंह का भी सामने आया है. उन्हें स्नीकर्स रखने का शौक है. उन्होंने ढेर सारे स्नीकर्स के साथ अपनी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. उनके मन में ये शौक कब से पला उन्होंने इस बारे में भी बताया है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि- स्नीकर्स के साथ मेरा लगाव साल 1993 में शुरू हुआ जब बॉस्केटबाल गेम में मेरी रुचि बढ़ी और मैं इसे पसंद करने लगा. उस समय के हर एक बडिंग बॉलर की तरह मैं भी माइकल जॉर्डन को देखकर चकित रह जाता था. प्रतिद्वंदियों को जब वे पराजित करते थे तो मुझे इस बात का यकीन हो जाता था कि ये सारा जादू उनके स्नीकर्स का ही है.

वीडियो: सलमान खान ने पूरी की चावल की खेती, फैंस बोले- रे सुल्तान

कपिल शर्मा शो की शूटिंग 4 महीने बाद शुरू, अर्चना पूरण सिंह ने शेयर किया BTS वीडियो

जैसे जैसे इस खेल को लेकर मेरी दिलचस्पी बढ़ी, वैसे-वैसे ही स्नीकर्स को लेकर भी मेरी दिलचस्पी बढ़ गई. तभी से मेरा सपना था कि मैं पेयर ऑफ जॉर्डन्स खरीदूं. साल 2011 में जब मैं न्यूयॉर्क में एक समर जॉब के लिए गया हुआ था, मैंने अपने जीवन के पहले पेयर ऑफ जॉर्डन्स खरीदे. आगे इतिहास है.

Advertisement

रणविजय के पास शानदार कलेक्शन

बता दें कि पेयर ऑफ जॉर्डन्स खास किस्म के स्नीकर्स होते हैं जिसे बॉस्केटबॉल के फैन्स काफी पसंद करते हैं. ये काफी एक्सपेंसिव भी होते हैं. रणविजय के पास स्नीकर्स का अच्छा-खासा कलेक्शन है. उन्होंने अपना ये नायाब कलेक्शन फैन्स संग साझा किया है जिसे देखकर फैन्स भी काफी हैरान नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement