Advertisement

PHOTO: रणविजय की गोद में सनी लियोनी के जुड़वा बच्चे

रणविजय सिंह ने सनी लियोनी के जुड़वा बेटों संग क्लिक की गई तस्वीर की शेयर.

रणविजय सिंह सनी लियोनी के बेटों संग रणविजय सिंह सनी लियोनी के बेटों संग
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

सनी लियोनी ने जुड़वा बेटों की तस्वीरें शेयर कर अपने फैन्स को चौंका दिया था. इस साल जुड़वा बेटों की मां बनी सनी लियोनी के घर आए इन नए मेहमानों की लेटेस्ट फोटोज का फैन्स को इंतजार था. सनी के फैन्स के उनके बेटों की तस्वीर रणविजय सिंह के साथ देख सकते हैं. हाल ही में रणविजय अपनी को होस्ट रही सनी लियोनी के घर पहुंचे और उनके बच्चों से मिले.

Advertisement

सनी लियोन के बेटों के जन्म को लेकर उठे सवाल, एक्ट्रेस ने बताया सरोगेसी

रणविजय ने इंस्टाग्राम पर सनी के बेटों को गोद में उठाए एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. रणवि‍जय ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, मैं सनी और डैनियल से मिलने उनके घर पर गया और उन्होंने मुझे इन दो एंजेल्स के रूप में सरप्राइज दिला. ममेरे भतीजे नोआ और आशेर! सनी, डैनियल, निशा, नोआ और आशेर को मेरी तरफ से प्यार, उनकी जिंदगी खुशि‍यों से भरी रहे.'

बता दें रणविजय और सनी लियोनी साथ में काम कर चुके हैं. इन दोनों हस्तियों ने स्पिल्टि्जविला सीजन 8 को होस्ट किया था. इसके बाद रणविजय रोडीज राइजिंग में भी जज की भूमिका में नजर आए थे.

जुड़वा बच्चों की मां बनीं सनी लियोन, शेयर की दोनों बेटों की तस्वीर

Advertisement

बात करें सनी लियोनी के क्यूट किड्स की तो सनी और डैनियल ने इस साल मार्च में अपने इन जुड़वा बेटों और बेटी निशा संग एक तस्वीर पोस्ट कर इस गुड न्यूज को शेयर किया था.

इसके बाद से ही उनके बेटों के जन्म को लेकर सवाल उठना शुरू हो गए थे. सनी ने इस सवालों का जवाब देते हुए कहा था- 'इस बात को लेकर कोई भी कंफ्यूजन नहीं है कि अशर और नोआ हमारे बायोलॉजि‍कल बच्चे हैं. हमारे परिवार को पूरा करने के लिए हमने बहुत साल पहले लिए सरोगेसी का सहारा लिया और अब जाकर ये सपना पूरा हुआ. मैं बहुत खुश हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement