Advertisement

गली बॉय में रणवीर के कैरेक्टर पर आया दीपिका-अर्जुन का रिएक्शन

Gully Boy teaser reaction रणवीर की फिल्म सिंबा की सफलता के बाद उनकी अगली फिल्म गली बॉय का टीजर सॉन्ग रिलीज हो गया है. इस पर उनकी वाइफ दीपिका पादुकोण और दोस्त अर्जुन कपूर ने प्रतिक्रिया भी दे दी है.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (इंडिया टुडे) रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (इंडिया टुडे)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

रणवीर सिंह साल दर साल अपनी एक्टिंग से सभी को प्रभावित करते नजर आए हैं. वे न्यू जनरेशन के फेवरेट बनते जा रहे हैं. इसका सबूत उनकी फिल्म सिंबा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. पुलिस के रोल के बाद अब रणवीर सिंह फिल्म गली बॉय में एक रैपर का रोल प्ले करते नजर आएंगे. पत्नी दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर रणवीर के लुक पर कमेंट किया है. दोस्त अर्जुन कपूर ने भी हाल ही में रिलीज हुए टीजर पर प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

दीपिका ने रणवीर के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- ''मैं आप पर गर्व करती हूं. आप अनस्टॉपेबल हैं.'' फिल्म की कहानी मुंबई की चाॅल में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर और एक साधारण लड़के के संघर्ष की कहानी है. फिल्म में आलिया भट्ट उनके लव इंट्रेस्ट की भूमिका में हैं.

अर्जुन कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा- असली टैलेंट की वॉलकेनो जोया अख्तर, अपने दिन का राजा रणवीर सिंह mini meryll आलिया भट्ट. ''वेलेंटाइन डे का इंतजार नहीं कर सकते, क्योंकि गली बॉय के साथ डेट है.'' सभी जानते हैं कि अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह रियल लाइफ में एक अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. दोनों की दोस्ती काफी गहरी है. कई मौकों पर दोनों एक दूसरे की हौसलाफजाई करने में पीछे नहीं रहते.

मूवी की बात करें तो इसका ट्रेलर 9 जनवरी को रिलीज होगा और फिल्म 14 फरवरी पर रिलीज होगी. इसके अलावा रैपर्स के साथ उनके कुछ वीडियो भी वायरल हुए थे. टीजर में रणवीर ने स्पिटफायर के लिरिक्स को अपनी आवाज दी है. गानों के लिए बीट बॉक्सिंग, डी-सायफर और बिग रॉ ने की है.

Advertisement

वहीं रणवीर की सिंबा की बात करें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है. फिल्म ने हफ्ते भर में ही 150 करोड़ की कमाई पार कर ली है. फिल्म में उनकी को स्टार सारा अली खान हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement