Advertisement

रश्मि देसाई ने आसिम रियाज को बताया सच्चा दोस्त, कहा- उसने मेरे लिए मार भी खाई है

Bigg Boss 13 रश्मि देसाई ने आसिम रियाज को अपना सच्चा दोस्त बताया है. इसके साथ ही रश्मि देसाई ने आसिम रियाज को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

Bigg Boss 13: रश्मि देसाई-आसिम रियाज Bigg Boss 13: रश्मि देसाई-आसिम रियाज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई और आसिम रियाज की शुरुआत में बिल्कुल नहीं बनती थी. लेकिन जब आसिम की सिद्धार्थ शुक्ला संग लड़ाई हुई तबसे वे और रश्मि देसाई अच्छे दोस्त बन गए. शो खत्म होने के बाद भी आसिम-रश्मि की दोस्ती बनी हुई है.

रश्मि देसाई ने किया आसिम रियाज का शुक्रिया

अब एक इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने आसिम रियाज को अपना सच्चा दोस्त बताया है. इसके साथ ही रश्मि देसाई ने आसिम रियाज को लेकर बड़ा खुलासा किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में रश्मि ने कहा- हम दोनों एक-दूसरे को अच्छे से समझते हैं. उसने मेरे लिए बिना कहे बहुत सारी चीजें की हैं. वो सच्चा है. बिग बॉस हाउस में जैसे हालात सामने आए उससे हम करीब आए. हम एक-दूसरे से कोई उम्मीद नहीं करते. मैं आसिम की शुक्रगुजार हूं कि वो मेरे साथ खड़ा रहा.

Advertisement

रियलिटी शो जीतकर भी हार गए ये सेलेब्स, नाम कमाकर भी हैं गुमनाम

रश्मि का मानना है कि आसिम रियाज ने बिग बॉस हाउस में उनके लिए बहुत कुछ किया था. जिसकी आसिम ने कभी कोई शिकायत नहीं की. बकौल रश्मि देसाई- उसने मेरे लिए घर के अंदर बहुत कुछ किया, झेला है और बेचारे ने मार भी खाई है. पर उसने कभी मुझे जताया नहीं. बता दें, बिग बॉस 13 के फिनाले के बाद रश्मि और आसिम ने साथ में हिमांशी के साथ मिलकर पार्टी की थी.

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति हैं उनसे 10 साल छोटे, निक बोले- It’s cool

रश्मि देसाई का बिग बॉस 13 का सफर रोलरकोस्टर राइड की तरह रहा था. रश्मि का हर इमोशन शो में देखने को मिला. फिर चाहे रश्मि देसाई का अरहान संग रिश्ता बनना या टूटना ही क्यों ना हो. बिग बॉस में रश्मि की सिद्धार्थ शुक्ला संग लड़ाई सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रही. दोनों कभी अच्छे दोस्त थे. लेकिन बाद में उनके रिश्ते बिगड़े. बिग बॉस में उनकी नफरतें ज्यादा देखने को मिली.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement