Advertisement

कभी मां संग रश्मि देसाई की हुई थी बातचीत बंद, बताया क्यों बिगड़े थे रिश्ते?

रश्मि देसाई की मां बिग बॉस फिनाले में बेटी को सपोर्ट करने पहुंची थीं. मां को देख रश्मि काफी इमोशनल हो गई थीं. साथ ही एक्ट्रेस अपनी मां का सपोर्ट पाकर बेहद खुश दिखी थीं.

रश्मि देसाई रश्मि देसाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपनी जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं. एक्ट्रेस ने निजी जिंदगी ने काफी परेशानियां झेली हैं. लेकिन रश्मि के लिए सबसे मुश्किल तब रहा जब उनका अपनी मां के साथ रिश्ता बिगड़ा था. एक इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने खुलासा किया कि आखिर मां और फैमिली के साथ उनके रिश्ते में अनबन क्यों आई थी.

Advertisement

मां संग बिगड़े रिश्तों पर क्या बोलीं रश्मि देसाई?

हालांकि अब रश्मि के अपनी मां और परिवार संग रिश्ते सुधर गए हैं. मां-बेटी हैप्पी स्पेस में हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में रश्मि देसाई ने मां संग रिश्ते पर बोलते हुए कहा- मां और मेरे रिश्ते में काफी मुश्किलें आई थीं. ऐसा भी हुआ जब हमारे बीच बातचीत तक बंद हो गई थी. हमारे बीच जनरेशन गैप आ गया था. मेरी जिंदगी रोलर कोस्टर राइड की तरह रही है.

SPOILER ALERT: जेठालाल ने आग के हवाले किया अय्यर का मोबाइल फोन, देखने को मिला जोरदार हंगामा

''इसलिए मैं हमेशा चाहती थी कि मेरी जिंदगी में कोई ऐसा हो जो बच्चे की तरह मुझे प्यार करे और पैंपर करे. लेकिन मैं अपने घर की सबसे जिम्मेदार बेटी भी थी और एक एक्ट्रेस भी. मेरे कंधों पर बहुत सारी जिम्मेदारियां थीं. जिन्हें मुझे पूरा करना था. बिग बॉस ने मुझे वो सब दिया जिसकी मुझे जरूरत थी. मैं अपनी फैमिली का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगी कि उन्होंने मुझे समझा, जब मुझे उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. हम सभी ने एक-दूसरे से माफी मांगी और अब हमारे बीच कम्यूनिकेशन बेहतर है.''

Advertisement

पर्दे पर टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3, सोशल मीडिया पर ऐसा मिल रहा रिस्पॉन्स

मां के सपोर्ट के बारे में बोलते हुए एक्ट्रेस ने कहा- बिग बॉस हाउस में जब मुझे मालूम पड़ा कि मेरी फैमिली मेरे सपोर्ट में है तब मैं निडर हो गई. मेरी फैमिली में अब सब कुछ ठीक है. बता दें, रश्मि देसाई की मां रसीला बिग बॉस फिनाले में बेटी को सपोर्ट करने पहुंची थीं. मां को देख रश्मि काफी इमोशनल हो गई थीं. साथ ही एक्ट्रेस अपनी मां का सपोर्ट पाकर बेहद खुश दिखी थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement