Advertisement

गेंदा फूल गाने पर रश्मि देसाई की सिजलिंग परफॉर्मेंस, वीडियो हो रहा वायरल

रश्मि ने बादशाह के गाने गेंदा फूल को अपना फेवरेट बताया है. रश्मि की गेंदा फूल चैलेंज पर दी गई परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त है. डांस में एक्सपर्ट रश्मि देसाई के स्टनिंग मूव्स लोगों का दिल जीत रहे हैं. रश्मि देसाई वीडियो में गॉर्जियस लग रही हैं.

रश्मि देसाई रश्मि देसाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

पिछले दिनों रिलीज हुआ बादशाह का गाना गेंदा फूल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. गेंदा फूल चैलेंज में लोगों समेत सेलेब्स भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. अब इस फेहरिस्त में बिग बॉस 13 का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी जुड़ गई हैं.

रश्मि ने किया गेंदा फूल गाने पर डांस

रश्मि देसाई को एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने ये चैलेंज दिया था. रश्मि ने बादशाह के इस गाने को अपना फेवरेट भी बताया है. रश्मि की गेंदा फूल चैलेंज पर दी गई परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त है. डांस में एक्सपर्ट रश्मि देसाई के स्टनिंग मूव्स लोगों का दिल जीत रहे हैं. रश्मि देसाई वीडियो में गॉर्जियस लग रही हैं. उनका डांस इतना बेहतरीन है कि एक्ट्रेस से नजरें हटा पाना मुश्किल है. वीडियो में रश्मि ने latex पैंट और क्रॉप टॉप पहना है.

Advertisement

रामायण: युद्ध के सीन शूट करना नहीं था आसान, तीर कमान चलाने में जख्मी हुई कास्ट

रश्मि के डांस वीडियो पर फैंस के लगातार कमेंट्स आ रहे हैं. वे रश्मि देसाई की काफी सराहना कर रहे हैं. वैसे रश्मि देसाई खुद भी रैपर बादशाह संग म्यूजिक वीडियो करना चाहती हैं. एक इंटरव्यू के दौरान रश्मि ने अपनी इच्छा भी जाहिर की थी.

जब पाकिस्तान में फिरोज खान ने की भारत की तारीफ, लग गया था एंट्री पर बैन

एक्ट्रेस ने कहा था- मैं बादशाह के साथ म्यूजिक वीडियो करूंगी. ये मेरा सपना है. इसलिए अगर मैं कोई सिंगल करूंगी तो वो बादशाह के साथ करूंगी. मुझे बादशाह के सारे गाने काफी पसंद हैं. उनका लेटेस्ट सॉन्ग गेंदा फूल काफी क्रिएटिव है. मुझे लगता है उनके साथ काम करने में मजा आएगा. देखना होगा रश्मि कब बादशाह के म्यूजिक वीडियो में नजर आती हैं. खैर, रश्मि देसाई लॉकडाउन की वजह से घर पर अपनी फैमिली के साथ समय बिता रही हैं. रश्मि अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement