Advertisement

4 महीने बाद मुंबई लौटीं रतन राजपूत, एक्ट्रेस को नम आंखों से मां ने किया विदा

मुंबई अपने घर लौटकर रतन राजपूत ने सबसे पहले अपनी गाड़ी का जायजा लिया. इसके बाद जाकर उन्होंने घर में एंट्री ली. घर पहुंचकर उन्हें सबसे बड़ी खुशी अपने पेड़-पौधों को देखकर हुई.

रतन राजपूत रतन राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 10 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत लगभग चार महीने बाद वापस अपनी कर्मभूमि मुंबई आ गई हैं. लॉकडाउन में गांव और फिर तीन महीने बाद अपने होमटाउन पटना पहुंचने के बाद अब उन्होंने काम की ओर अपना कदम बढ़ा लिया है. होमटाउन छोड़ने से पहले उनकी मां ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी.

रतन राजपूत ने एक वीड‍ियो साझा कर बताया क‍ि वे वापस मुंबई पहुंच गई हैं. इस वीड‍ियो में एक्ट्रेस ने पटना अपने होमटाउन से निकलने से लेकर मुंबई पहुंचने तक का सफर साझा किया है. पटना से निकलने के दौरान उन्होंने अपनी मां और घरवालों को अलव‍िदा कहा. इस दौरान उनकी मां इमोशनल नजर आईं. कुछ समय पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत के वक्त रतन राजपूत की मां भी बेटी को लेकर डरी हुई थीं. वे नहीं चाहती थीं क‍ि रतन वापस मुंबई जाए, हालांकि रतन ने उन्हें इस बात को लेकर काफी समझाया, और अब वे मुंबई लौट आई हैं.

Advertisement

घर लौटकर सबसे पहले किया ये

मुंबई अपने घर लौटकर सबसे पहले उन्होंने अपनी गाड़ी का जायजा लिया. इसके बाद जाकर उन्होंने घर में एंट्री ली. घर पहुंचकर उन्हें सबसे बड़ी खुशी अपने पेड़-पौधों को देखकर हुई. वीड‍ियो में यह देखा जा सकता है क‍ि रतन अपने हरे-भरे पौधों को देखकर काफी खुश नजर आ रही हैं. उन्होंने इस बात की उम्मीद नहीं क‍ि थी कि 3-4 महीने तक उनके ये पौधे बचेंगे.

कोरोना काल में बेहाल हुई नेपाली फिल्म इंडस्ट्री, पैसों की तंगी से जूझ रहे कलाकार

दादा जगदीप को मिस कर रहे मीजान जाफरी, शेयर की थ्रोबैक फोटो

इससे पहले रतन राजपूत लॉकडाउन के दौरान एक गांव में फंस गई थीं. गांव में तीन महीने का लंबा वक्त काटने के दौरान रतन कई एंटरटेनिंग वीड‍ियोज भी शेयर किया करती थीं. उन्होंने देसी कुकिंग वीड‍ियोज से लेकर अपनी दिनचर्या फैंस संग शेयर की थी. लोगों को उनके ये वीड‍ियोज काफी पसंद भी आए. लॉकडाउन खुलने के बाद वे पटना गईं और वहां उन्होंने कोरोना वायरस से बचने के लिए खुद को होम क्वारनटीन भी किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement