Advertisement

रतन टाटा का इनकार, नहीं छोड़ रहे टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन का पद

टाटा सन्स के इंटेरिम चेयरमैन और टाटा ट्रस्ट के प्रमुख रतन टाटा ने कहा है कि वह कंपनी के मौजूदा हालात को देखते हुए टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने का कोई इरादा नहीं है. रतन टाटा की तरफ से यह सफाई तब दी गई जब मीडिया में उनके इस्तीफे का कयास लगाया जा रहा था.

टाटा ट्रस्ट से नहीं देंगे इस्तीफा टाटा ट्रस्ट से नहीं देंगे इस्तीफा
राहुल मिश्र
  • ,
  • 16 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

टाटा सन्स के इंटेरिम चेयरमैन और टाटा ट्रस्ट के प्रमुख रतन टाटा ने कहा है कि वह कंपनी के मौजूदा हालात को देखते हुए टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने का कोई इरादा नहीं है. रतन टाटा की तरफ से यह सफाई तब दी गई जब मीडिया में उनके इस्तीफे का कयास लगाया जा रहा था.

रतन टाटा ने कहा कि ट्रस्टी से बातचीत का जो हवाला देकर मीडिया में यह कयास लगाया जा रहा है वह पूरी तरह से गलत है. रतन टाटा ने बताया कि ट्रस्ट में महज उस व्यवस्था को बनाने पर चर्चा चल रही है जिससे भविष्य में टाटा ट्रस्ट में नेतृत्व परिवर्तन को आसानी से अंजाम दिया जा सके.

Advertisement

रतन टाटा ने यह भी बताया कि मौजूदा समय में कंपनी ने कई ऐसे फैसले लिए हैं जो राष्ट्रीय महत्व के हैं, लिहाजा वह इन फैसलों को निर्णायक स्थिति तक ले जाने के लिए टाटा ट्रस्ट की कमान अपने पास रखेंगे. उन्होंने कहा कि ट्रस्ट में मौजूदा कवायद महज इसलिए की जा रही है कि भविष्य में उनके उत्तराधिकारी को बैठाने में किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े.

गौरतलब है कि टाटा ट्रस्ट की टाटा संस में 66 फीसदी की हिस्सेदारी है. यह पहली बार है कि किसी समय पर टाटा सन्स और टाटा ट्रस्ट की कमान एक आदमी के हाथ में है. रतन टाटा ने टाटा सन्स के अंतरिम चेयरमैन का पद साइरस मिस्त्री के हटाए जाने के बाद संभाला था. फिलहाल वह फरवरी तक टाटा सन्स के लिए नए चेयरमैन की चलाश कर रहे हैं.

Advertisement

टाटा सन्स ने टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और टाटा केमिकल्स समेत टाटा समूह की फर्मों में स्वतंत्र निदेशक वाडिया पर अपने हित साधने का आरोप लगाते हुए उन्हें निदेशक मंडल से हटाने के लिए प्रस्ताव पेश किया था जिस पर कंपनियों के संबंधित शेयरधारकों को मतदान करना है. इससे पहले भी वाडिया ने टाटा सन्स बोर्ड को मानहानि नोटिस देकर कहा था कि वह उनके खिलाफ लगाए गए 'झूठे अपमानसूचक और अपमानजनक' आरोप वापस लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement