Advertisement

जयपुर: रेव पार्टी का भंडाफोड़, 44 लोग गिरफ्तार

जयपुर में पुलिस ने एक फार्म हाउस में चल रहे रेव पार्टी पर छापा मारकर 44 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें 31 पुरुष और 12 लड़कियां शामिल हैं. आरोप है कि सेज में एक फार्म हाउस पर ये लोग आपत्तिजनक अवस्था में ड्रग्स और शराब पी रहे थे.

इसमें 31 पुरुष और 12 लड़कियां शामिल हैं (Demo Pic) इसमें 31 पुरुष और 12 लड़कियां शामिल हैं (Demo Pic)
मुकेश कुमार
  • जयपुर,
  • 03 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

जयपुर में पुलिस ने एक फार्म हाउस में चल रहे रेव पार्टी पर छापा मारकर 44 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें 31 पुरुष और 12 लड़कियां शामिल हैं. आरोप है कि सेज में एक फार्म हाउस पर ये लोग आपत्तिजनक अवस्था में ड्रग्स और शराब पी रहे थे.

पुलिस का कहना है कि रेव पार्टी के लिए इन्होंने इस फार्म हाउस को बुक किया था. इसके आयोजक मुकुल ने इसके लिए सबसे पैसे लिए थे. पकड़े गए सभी राजस्थान के व्यवसायी हैं. लड़कियां जयपुर, दिल्ली और मुंबई से आई हैं. इस मामले की जांच की जा रही है.

आपत्तिजनक हालत में मिले लोग
जानकारी के मुताबिक, लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया. कुछ जयपुर के कॉलेज में पढ़ने वाली हैं, तो कुछ डांसर बाहर से आई हैं. हर लड़की को 10 से 30 हजार तक रुपये दिए गए थे. हालांकि लड़कियों का कहना है कि उन्हें इवेंट के लिए बुलाया गया था.

बर्थडे के बहाने हो रही थी रेव पार्टी
डीसीपी राहुल जैन ने बताया कि एक सट्टेबाज मुकुल ने रेव पार्टी आयोजित की थी. जैसे ही पुलिस ने छापा मारा पार्टी कर रहे लोगों ने पुलिस को बरगलाने की कोशिश की. कहा गया ये एक बर्थडे पार्टी है. लेकिन पूछताछ में कोई नहीं बता सका कि बर्थडे किसका था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement