Advertisement

रवीना ने वन, वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए मोदी को लिखा खत

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने PM मोदी को एक खत लिखा है. इस खत में रवीना ने वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास खत्म होने पर चिंता जताई है.

PM मोदी और रवीना टंडन PM मोदी और रवीना टंडन
स्वाति गुप्ता/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जंगली जानवरों और पक्ष‍ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. रवीना ने कहा कि 'दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर प्रोजेक्ट' के कारण वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास नष्ट हो जाएंगे.

1,483 किलोमीटर का यह कॉरिडोर औद्योगिक विकास के लिए सरकारी परियोजना है, जिसका उद्देश्य 100 बिलियन डॉलर की लागत से औद्योगिक क्षेत्रों का निर्माण करना है. यह कॉरिडोर 6 राज्यों तक फैला हुआ है.

Advertisement

इस प्राजेक्ट से जानवरों पर पड़ने वाले प्रभाव को दिखाने के लिए रवीना ने जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था 'पेटा' से हाथ मिलाया है.

मोदी को लिखे पत्र में रवीना ने कहा, 'मुंबई के आसपास के अधिकांश वन क्षेत्रों को पहले ही नष्ट कर दिया गया है. एक छोटा सा हरित क्षेत्र जानवरों के पास है, जो अब नहीं रहने वाला.  वन्यजीवों का प्राकृतिक आवास विनाश भारतीय वन्यजीवों के लिए सबसे बड़े खतरों में से एक है. इन जंगलों में आगे होने वाला नुकसान इस स्थिति को बदतर कर देगा.'

वहीं 'पेटा' का कहना है कि इस परियोजना से बंदरों, जंगली सुअरों, हिरणों और अन्य जानवरों की गतिविधियां बाधित होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement