Advertisement

पहले भी टीम का भाग्य बदल चुके हैं रवि शास्त्री, जानें पूरा करियर

शास्त्री को टक्कर देने वालों में टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग,टॉम मूडी,रिचर्ड पायबस और लालचंद राजपूत शामिल थे. लेकिन रेस शास्त्री ही जीते.

रवि शास्त्री रवि शास्त्री
केशवानंद धर दुबे
  • मुंबई,
  • 11 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से बातचीत के बाद मंगलवार को बीसीसीआई ने नए कोच का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई द्वारा चुनी गई क्रिकेट एडवाइजरी काउंसिल (सीएसी) ने रवि शास्त्री को टीम इंडिया का नया कोच चुना है. रवि शास्त्री श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. उनका कार्यकाल वर्ल्ड कप 2019 तक है.

शास्त्री को टक्कर देने वालों में टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, रिचर्ड पायबस और लालचंद राजपूत शामिल थे. लेकिन रेस शास्त्री ही जीते. अकेले रवि शास्त्री ही इन चार दिग्गजों पर भारी पड़ गए. इससे पहले रवि शास्त्री 2014 में टीम इंडिया के डायरेक्टर बने थे. 3 साल बाद एक बार फिर टीम इंडिया में उनकी वापसी हुई है.

Advertisement
एक नजर डालते हैं रवि शास्त्री के भारतीय टीम को दिए योगदान के बारे में. रवि शास्त्री का पूरा नाम रविशंकर जयद्रथ शास्त्री है. उनका जन्म 27 मई 1962 को मुंबई में हुआ था. 55 साल के शास्त्री टीम इंडिया में दाएं हाथ के बल्लेबाज और स्लो लेफ्ट आर्म स्पिनर रहे हैं.

टेस्ट करियर

रवि शास्त्री ने अपना टेस्ट डेब्यू 21 फरवरी 1981 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में किया था. 80 टेस्ट मैचों में 121 पारियां खेलने वाले शास्त्री ने 3830 रन बनाए. उनके नाम 11 शतक 12 अर्धशतक और एक दोहरा शतक है. उनका बल्लेबाजी का औसत 35.79 रहा था. टेस्ट मैचों में उनके नाम 151 विकेट हैं जो उन्होंने तकरीबन 41 के औसत से हासिल किए और उनका इकनॉमी रेट रहा 2.35 रन.

वनडे करियर

शास्त्री के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने वनडे में पहला मैच अहमदाबाद में 25 नवंबर 1981 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. 150 मैचों में 128 पारियों में कुल 3108 रन बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर रहा 109 रन. वनडे में शास्त्री के नाम 4 शतक और 18 अर्धशतक हैं. शास्त्री ने वनडे में 129 विकेट भी लिए हैं. 15 रन देकर 5 विकेट लेना गेंदबाजी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.

Advertisement

कोच के रूप में उपलब्धि

1. 2014 में इंग्लैंड से 1-3 से सीरीज हारने के बाद शास्त्री टीम इंडिया के डायरेक्टर बने थे. इसके बाद अचानक ही टीम का भाग्य बदल गया. शास्त्री के मार्गदर्शन में भारत ने 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर वनडे सीरीज जीती.

2. शास्त्री ने टीम को वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल तक पहुंचाया. टीम इंडिया मार्च 2016 में टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक भी पहुंची.

3. टीम इंडिया ने श्रीलंका में टेस्ट सीरीज 2-1 जीतने के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज 3-0 से जीती और आस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज 3-0 से जीती. जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के देश में टी20 सीरीज में ऐतिहासिक क्लीन स्वीप किया था.

4. हालांकि शास्त्री की कोचिंग में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 में खेली गई टेस्ट सीरीज 2-1 से हारी थी. साथ ही 2015 में बांग्लादेश से वनडे सीरीज 2-1 से हार गई थी. इसके अलावा टीम इंडिया 2015 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में हार गई. वहीं 2016 में अपनी ही धरती पर खेले गए वर्ल्ड टी20 में टीम इंडिया वेस्टइंडीज से सेमीफाइनल मुकाबले में हार कर बाहर हो गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement