Advertisement

अश्विन ने बयां किया दर्द- चोटिल होने से ब्रैडमैन-सचिन भी नहीं बच पाए

Ravichandran Ashwin deals with injuries: रविचंद्रन अश्विन को लगता है कि कोई भी खिलाड़ी चोटिल होने से नहीं बच सकता, यहां तक कि सर डॉन ब्रैडमैन और सचिन तेंदुलकर भी अपने खेलने के दिनों में इससे नहीं बच पाए थे.

Ravichandran Ashwin Ravichandran Ashwin
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 03 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लगता है कि कोई भी खिलाड़ी चोटिल होने से नहीं बच सकता, यहां तक कि सर डॉन ब्रैडमैन और सचिन तेंदुलकर भी अपने खेलने के दिनों के इससे नहीं बच पाए थे. अश्विन चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के अंतिम तीन मैच नहीं खेल पाए थे.

कप्तान विराट कोहली ने उनके बार-बार चोटिल होने पर ‘चिंता’ जताते हुए इस पर ध्यान देने का सुझाव भी दिया था. भारत के लिए टेस्ट में 342 विकेट लेने वाले अश्विन ने कहा, ‘मैं चोटिल हुआ और मुझे इससे एक तरीके से निपटना होगा. चोटिल होने से कोई भी खिलाड़ी नहीं बच सकता.’

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू और विशाखापत्तनम टी-20 मैचों की तारीख बदली

रविचंद्रन अश्विन ने कहा, ‘चोटिल होने से सचिन तेंदुलकर और डॉन ब्रैडमैन भी नहीं बच पाए और भविष्य में भी खिलाड़ी इससे नहीं बच पाएंगे. जब भी मुझे फिटनेस टेस्ट या यो-यो टेस्ट देना होता है तो मैं शीर्ष पर रहता हूं. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश कर रहा हूं.'

अश्विन ने कहा कि वह धीरे-धीरे पूरी फिटनेस पाने की तरफ बढ़ रहे हैं और उन्हें पूरी फिटनेस पाने के लिए और अधिक समय की जरूरत होगी क्योंकि वह मौजूदा समय में सिर्फ एक प्रारूप में टीम का नियमित हिस्सा है.

उन्होंने कहा, ‘मैं लगभग शत प्रतिशत फिट हो गया हूं. मैंने पिछले मैच में 40 ओवर के करीब गेंदबाजी की है, लेकिन मैं इसे जारी रखना चाहूंगा. मैंने नियमित तौर पर नहीं खेल रहा हूं. अब केवल एक प्रारूप में खेल रहा हूं. यह जरूरी है कि मुझे मैदान में समय बिताने और प्रशिक्षण का मौका मिले.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement