वेस्टइंडीज के खिलाफ अश्विन होंगे अहम खिलाड़ी: गांगुली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज दौरे में भारत की सफलता में अहम भूमिका निभाएंगे जो नए मुख्य कोच अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में पहली सीरीज होगी.

Advertisement
रविचंद्रन अश्विन रविचंद्रन अश्विन
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज दौरे में भारत की सफलता में अहम भूमिका निभाएंगे जो नए मुख्य कोच अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में पहली सीरीज होगी.

सौरव गांगुली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज में महत्वपूर्ण साबित होंगे.’ वेस्टइंडीज की टीम ने हाल में दूसरा वर्ल्ड टी20 खिताब अपने नाम किया था, टीम ट्राई सीरीज में भी दूसरे नंबर पर रही, इसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता. तीसरी टीम साउथ अफ्रीका की थी. साल 2016 वेस्टइंडीज के लिए शानदार रहा है जिसमें उसने महिला वर्ल्ड टी20 और अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता है.

Advertisement

गांगुली ने कहा, ‘वे मजबूत दिख रहे हैं और शानदार फॉर्म में हैं. लेकिन मुझे लगता है कि भारत के पास ऐसी टीम है जो उन्हें शिकस्त दे सकती है. मैं विराट कोहली और अनिल कुंबले को शुभकामनाएं देता हूं.’

कुंबले नौ से 16 जुलाई तक वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो अभ्यास मैचों के साथ मुख्य कोच की भूमिका की शुरुआत करेंगे. इसके बाद 21 जुलाई से 22 अगस्त तक चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement