Advertisement

मुद्रास्फीति में कमी पर गौर करेगा RBI: जेटली

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने नीतिगत ब्याज दर में कमी किए जाने का पक्ष लेते हुए उम्मीद जताई कि रिजर्व बैंक मुद्रास्फीति में गिरावट पर गौर करेगा और उसके अनुसार ही कोई फैसला करेगा.

मुद्रास्फीति में कमी पर गौर करेगा RBI मुद्रास्फीति में कमी पर गौर करेगा RBI
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने नीतिगत ब्याज दर में कमी किए जाने का पक्ष लेते हुए उम्मीद जताई कि रिजर्व बैंक मुद्रास्फीति में गिरावट पर गौर करेगा और उसके अनुसार ही कोई फैसला करेगा.

वित्त मंत्री ने मंगलवार को मुंबई में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आयोजित बैंकिंग व आर्थिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'मुद्रास्फीति नियंत्रण में है और उम्मीद है कि नियंत्रण में चल रही मुद्रास्फीति ऐसा कारक है जिस पर मुझे यकीन है कि केंद्रीय बैंक अपनी समझ के साथ गौर जरूर करेगा.'

Advertisement

इस समय खुदरा व थोक मूल्य पर आधारित मुद्रास्फीति की दरें रिकॉर्ड निम्न स्तर पर हैं. जुलाई में खुदरा महंगाई दर 3.78 प्रतिशत जबकि थोक महंगाई दर शून्य से 4.05 प्रतिशत नीचे थी.

रिजर्व बैंक जनवरी से नीतिगत ब्याज दर, रेपो दर में तीन बार कुल मिलाकर 0.75 प्रतिशत की कमी कर चुका है. केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दर में आगे और कटौती को मुद्रास्फीति में कमी से जोड़ रखा है.

इनपुट : भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement