Advertisement

विधानसभा चुनाव नतीजाः बीजेपी ने कहा- मोदी पर भरोसा बढ़ा, कांग्रेस ने हार कबूली

विधानसभा चुनाव के रुझानों के साफ होते ही राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया. कांग्रेस की हार को कबूल करते हुए उसके सीनियर नेता पीसी चाको ने कहा कि पार्टी इस पर गंभीरता से विचार करेगी. हार की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी. बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने चुनाव परिणामों पर काफी खुशी जाहिर की है.

शाहनवाज हुसैन ने कहा लोगों ने मोदी सरकार पर भरोसा किया शाहनवाज हुसैन ने कहा लोगों ने मोदी सरकार पर भरोसा किया
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के मतगणना की शुरुआती रुझान में कांग्रेस को सबसे ज्यादा झटका लगा है. केरल में उसके सत्ता से वापस होने के आसार हैं. वहीं पश्चिम बंगाल में वामदलों से गठबंधन करने के बाद भी उसका सफाया हो गया. असम में उसकी सरकार को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है.

कांग्रेस तय करेगी हार की जिम्मेदारी
रुझानों के साफ होते ही राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया. केरल में कांग्रेस की हार को कबूल करते हुए उसके सीनियर नेता पीसी चाको ने कहा कि पार्टी इस पर गंभीरता से विचार करेगी. हार की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि केरल में पार्टी की हार से निराश हूं. कांग्रेस को इस कमी की समीक्षा करनी होगी.

Advertisement

मोदी सरकार के कामकाज पर बढ़ा भरोसा
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने चुनाव परिणामों पर काफी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि असम में बीजेपी सरकार बना रही है. केरल में हमने खाता खोला है और पश्चिम बंगाल में हम मजबूती से आगे बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने मोदी सरकार के कामकाज और बीजेपी की नीतियों में भरोसा जताया है. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने असम में बीजेपी की जीत को ऐतिहासिक बताया.

प्रकाश करात ने कहा- शाबास केरल
दूसरी ओर केरल में लेफ्ट गठबंधन की जीत पर सीपीएम नेता वृंदा करात और प्रकाश करात ने कहा कि शाबास केरल. पश्चिम बंगाल में बुरी तरह हार के रुझान पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी.

केरल में लेफ्ट का दावा- बनाएंगे नो करप्शन सरकार
केरल में सरकार बनाने जा रहे लेफ्ट गठबंधन के नेता वी एस अच्युतानंदन ने कहा कि हम नो करप्शन के आधार पर काम करेंगे. वहीं असम में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि हम परिणाम के पूरी तरह साफ होने का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

आम लोगों की कृपा के सहारे बड़े नेता
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने ट्वीट कर कहा कि लोकतंत्र की यह खुबसूरती है. इसमें आखिरी व्यक्ति की ताकत सामने आती है. बड़े-बड़े नेता आम लोगों की कृपा पर निर्भर रहती है. जीत के बाद उन्होंने कहा कि यह विजय बीजेपी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. और कांग्रेस के लिए एक सबक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement