Advertisement

...और अब उड़ेगा 'पंजाब', फिल्म को समर्थन देने के लिए दिग्गजों ने किया शुक्रिया

सेंसर बोर्ड के साथ तमाम विवादों और अदालत पहुंची लड़ाई के बाद एक कट के साथ 'उड़ता पंजाब' रिलीज के लिए तैयार है. इसे जीत की तरह देखते हुए फिल्म से जुड़े बॉलीवुड के लोगों और कुछ राजनेताओं ने तुरंत प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है.

उड़ता पंजाब में आलिया भट्ट का है अहम किरदार उड़ता पंजाब में आलिया भट्ट का है अहम किरदार
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2016,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

सेंसर बोर्ड के साथ तमाम विवादों और अदालत पहुंची लड़ाई के बाद एक कट के साथ 'उड़ता पंजाब' रिलीज के लिए तैयार है. इसे जीत की तरह देखते हुए फिल्म से जुड़े बॉलीवुड के लोगों और कुछ राजनेताओं ने तुरंत प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है.

 

आत्मविश्वास से भर गए हैं कश्यप
हाई कोर्ट से पक्ष में फैसला आने के बाद 'उड़ता पंजाब' के को-प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप ने कहा कि हमारी पूरी टीम खुश है. हम सब अब फिल्म की रिलीज की तैयारी में लगे हैं. जो भी इस फिल्म को देखेगा वह मानेगा कि यह अच्छी फिल्म है. उन्होंने कहा कि यह फैसला पहलाज निहलानी के लिए सबक है. अगर सेंसर बोर्ड ने ऐसा नहीं किया होता तो हम सब अच्छा गुजरता. कश्यप की एक और फिल्म रमन राघव जल्द ही आने वाला है. कश्यप इस फिल्म को लेकर भी आत्मविश्वास से भरे हैं.

 

Advertisement

बॉलीवुड बिरादरी ने कहा- मील का पत्थर है कोर्ट का फैसला
फिल्म के मुख्य किरदार शाहिद कपूर ने ट्वीट कर कहा कि हाई कोर्ट का यह फैसला मील का पत्थर है. अब उड़ता पंजाब उड़ेगा और अभिव्यक्ति और आजादी की आवाज बनेगा. फिल्म को समर्थन देने के लिए सबका शुक्रिया. यह आप सबकी जीत है.

आलिया भट्ट ने कहा कि ..और आखिरकार उड़ता पंजाब उड़ेगा. यह अभिव्यक्ति की आजादी, हमारी न्यायपालिका, फिल्म उद्योग और मीडिया के साथ ही आप सबकी जीत है.

बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक करण जौहर ने कहा कि ...और यह इंसाफ है. बॉम्बे हाई कोर्ट...उड़ता पंजाब ... बतौर फिल्म निर्माता मैं बहुत ताकतवर और आश्वस्त महसूस कर रहा हूं.

निर्देशक मधुर भंडारकर ने कहा कि बॉम्बे हाई कोर्ट का उड़ता पंजाब पर लैंडमार्क फैसला आया है. फिल्म बनाने वालों के लिए यह बड़ी जीत है.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा- असहिष्णुताओं पर करारा तमाचा
वहीं दूसरी ओर फिल्म को लेकर सियासत करने का आरोप झेल रहे आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उड़ता पंजाब पर आया कोर्ट का फैसला मोदी शासनकाल की असहिष्णुताओं पर करारा तमाचा है.

राहुल गांधी को बोलने का नैतिक हक नहीं
केजरीवाल के सहयोगी संजय सिंह ने भी फिल्म पर आए कोर्ट के फैसले को सेंसर बोर्ड पर तमाचा बताया. उन्होंने कहा कि यह फिल्म पंजाब राज्य की हकीकत दिखाने वाली है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को इस मामले में बोलने का कोई नैतिक हक नहीं है. फिल्म को लेकर सारा विवाद केंद्र सरकार की मदद से चलाया जा रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement