Advertisement

...तो क्या नोटबंदी से उबर चुकी है नई दिल्ली?

नई दिल्ली इलाके के चार अलग-अलग इलाकों से 'आज तक' ने ये जानने की कोशिश की कि क्या अब नई दिल्ली नोट बंदी के दर्द से उबर चुकी है. दिल्ली का दिल कहे जाने वाले सीपी में जहां कुछ दिनों पहले लंबी-लंबी कतारें हुआ करती थी, अब सब कुछ सामान्य था.

एटीएम का रियल्टी चेक एटीएम का रियल्टी चेक
प्रियंका सिंह/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

नई दिल्ली इलाके के चार अलग-अलग इलाकों से 'आज तक' ने ये जानने की कोशिश की कि क्या अब नई दिल्ली नोट बंदी के दर्द से उबर चुकी है. दिल्ली का दिल कहे जाने वाले सीपी में जहां कुछ दिनों पहले लंबी-लंबी कतारें हुआ करती थी, अब सब कुछ सामान्य था. वहां एक साथ सभी पांच ATM चालू हालत में थे.

Advertisement

जनपथ रोड पर सात ATM एकसाथ थे और वहां सिर्फ एक ATM ऐसा निकला, जिसमें चार दिनों से कैश नहीं आया था, लेकिन एक साथ कई ATM होने की वजह से कोई कतार या परेशानी थी. दरियागंज में सबसे ज्यादा खराब ATM थे, यहां चार में से तीन ATM ऐसे थे जिनमें कैश नहीं था, लेकिन उसके बावजूद लोगों में कोई परेशानी या अफरा-तफरी नहीं दिखी क्योंकि उनके मुताबिक अब हालात सामान्य हैं और अगर एक ATM खाली होता है, तो दूसरे में पैसे मिल ही जाते हैं.

नेता जी सुभाष मार्ग में भी हमें तीन में से एक ATM बंद था. कुल मिलाकर ये ग्राउंड रिपोर्ट यही बताती हैं कि नोट बंदी के दर्द से नई दिल्ली कहीं न कहीं उबर ही चुकी हैं क्योंकि 90 फीसदी ATM काम कर रहे हैं और 10 हजार की लिमिट बढ़ जाने से लोगों को ATM के चक्कर कम ही काटने पड़ रहे हैं. लोग में हालात सामान्य होने से खुश हैं.



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement