Advertisement

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ये 8 बातें कराएंगी नएपन का एहसास

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारियों जोरों पर हैं. देश ही नहीं पूरी दुनिया में इसे लेकर उत्साह देखा जा रहा है. इस दिन जहां पूरी दुनिया में योगा कैंप लगाए जाएंगे, वहीं दिल्ली में कैंप आयोजकों का मानना है कि इस दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बनेगा. आइए जानते हैं, वो 8 बातें, जो 21 जून को होने जा रही हैं.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2015,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारियों जोरों पर हैं. देश ही नहीं पूरी दुनिया में इसे लेकर उत्साह देखा जा रहा है. इस दिन जहां पूरी दुनिया में योगा कैंप लगाए जाएंगे, वहीं दिल्ली में कैंप आयोजकों का मानना है कि इस दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बनेगा. आइए जानते हैं, वो 8 बातें, जो 21 जून को होने जा रही हैं.

1. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया इस मौके पर 2 विशेष सिक्के जारी करने जा रहा है. इनमें से एक 10 का होगा तो दूसरा 100 रुपये का होगा.
2. यही नहीं भारतीय डाक सेवा इस दिन एक विशेष स्टैंप भी जारी करेगा.
3.
21 जून को मनाए जाने वाले इस पहले विश्व योग दिवस का हिस्सा 191 देश बनेंगे. 251 शहरों में योग कैंप लगाए जाएंगे.
4. कॉमन योगा प्रोटोकॉल की 1000 कॉपियां विदेशों में भेजी गई हैं जिनमें योगासन की जानकारी है. इससे लोगों को योगाभ्यास करने में मदद करेगी.
5. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि देश के 650 जिलों में गैर सरकारी संस्थानों को 1,00,000 रुपये दिए जा रहे हैं. इस पैसे से ये संस्थाएं एक महीने तक योगा क्लास चलाएंगे.
6. राजपथ पर 35,000 योगा मेट्स बिछाए जाएंगे, जो राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक बिछे होंगे.
7. लगभग 35000 सरकारी कर्मचारी, नेशनल कैडेट कॉर्प्स, स्कूली बच्चे और पुलिस अफसर गिनीज बु्क ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के इस प्रयास में हिस्सा लेंगे.
8. ये रिकॉर्ड अब तक ग्वालियर के 29,973 स्कूली बच्चों के नाम है जिन्होंने 19 नवंबर 2005 में 18 मिनट तक सूर्य नमस्कार की मुद्रा में रहकर रिकॉर्ड दर्ज किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement