Advertisement

रिलायंस जियो फाइबर टु द होम सर्विस के तहत 1Gbps की स्पीड देगा

हाई स्पीड 4G इंटरनेट के बाद अब रिलायंस जियो फाइबर टु द होम' (FTTH) के तहत घर घर में 1Gbps स्पीड के साथ ब्रॉडबैंड पहुंचाने की तैयारी में है.

1Gbps स्पीड के देगा रिलायंस जियो 1Gbps स्पीड के देगा रिलायंस जियो
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

रिलायंस जियो ने 3 महीने तक फ्री अनलिमिटेड 4जी डेटा वाले ऑफर से काफी सुर्खियां बटोरी हैं. ज्यादा से ज्यादा लोग सिम को खरीदना चाहते हैं इसके लिए रिलायंस डिजिटल स्टोर की तरफ से उन्हें महीनों इंतजार करने को कह रहा है.

रिलायंस जियो लॉन्च के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जल्दी 'फाइबर टु द होम' (FTTH) की शुरुआत की बात कही थी. इसके तहत मैक्सिमम 1Gbps इंटरनेट स्पीड देने की बात है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो फाइबर के प्लान भी जियो मोबाइल जैसे ही आकर्षक होंगे. फोन रैडार की एक खबर में कहा गया है कि सबसे पहले कंपनी फाइबर टु द होम की टेस्टिंग दिल्ली और मुंबई में करेगी. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सर्विस की शुरुआत हो चुकी है और इसके लिए भी जियो मोबाइल की तरह ही 90 दिनों तक का वेलकम ऑफर दिया जाएगा. 90 दिनों बाद 500 रुपये से की शुरुआती कीमत के साथ यह सर्विस शुरू हो जाएगी.

रिलायंस जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस के तहत यूजर्स को तीन तरह के प्लान मिलेंगे. इनमें सिल्वर, गोल्ड और प्लैटिनम शामिल हैं. हालांकि रिपोर्ट से यह साफ नहीं है कि तीनों प्लान काम कैसे करेंगे, लेकिन यह कहा गया है कि दूसरे टैरिफ की तरह यह भी डेटा, स्पीड और कीमत आधारित होंगे.

Advertisement

स्पेशल टैरिफ के अंदर 500 रुपये का प्लान है जिसमें यूजर को 30 दिन तक 15Mbps की स्पीड से 600GB डेटा मिलेगा.

एक प्लान एक दिन का भी है जिसमें 400 रुपये में अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. इसके अलावा 500 रुपये में 30 दिनों के लिए 3.5GB डेटा का भी प्लान है. यानी 500 रुपये के तीन अलग अलग प्लान होंगे इसमें मैक्सिमम 72Mbps तक की स्पीड मिलेगी.

स्पीड बेस्ड प्लान की शुरुआत 50Mbps की स्पीड से शुरू होगी. पहले प्लान के तहत 2000TB डाउलोडिंग तक 50Mnps की स्पीड मिलेगी. दूसरे प्लान के अंदर 1,000GB तक 100Mbps की स्पीड मिलेगी . तीसरे प्लान में 750GB तक 200Mbps की स्पीड मिलेगी और चौथे प्लान में 500GB डेटा लिमिट के साथ 600Mbps की स्पीड मिलेगी.

एक ट्विटर यूजर ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था जिसमें Ookla स्पीडटेस्ट में 743Mbps की स्पीड दिख रही है. यूजर के मुताबिक यह रिलायंस जियो फाइबर के जरिए किया गया है. इसके अलावा कई स्क्रीनशॉट और भी हैं जिससे जाहिर होता है कि इसकी टेस्टिंग जोर शोर से चल रही है और यह जल्द आ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement