Advertisement

राजपथ पर दुनिया ने देखा हिंदुस्तान का शौर्य, जमीन से आसमान तक जांबाजों का 'चक्रव्यूह'

गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर इतिहास लिख दिया गया. 1950 के बाद पहली बार किसी विदेशी सेना ने राजपथ पर परेड में हिस्सा लिया. इस दौरान भारतीय जांबाजों ने दुनिया को अपना शौर्य दिखाया.

राजपथ पर जांबाजों की परेड राजपथ पर जांबाजों की परेड
विकास वशिष्ठ
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST

67वें गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर इतिहास लिखा गया. पहली बार किसी विदेशी सेना ने राजपथ पर मार्च किया. चीफ गेस्ट फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद की मौजूदगी में फ्रांस की सेना ने राजपथ पर हुई परेड में हिस्सा लिया. समारोह में दुनिया ने हिंदुस्तान का शौर्य देखा, आतंक के खिलाफ एकजुट हुई दो ताकतों का मिलन देखा. फ्रांस की सबसे पुरानी 35वीं इंफैंट्री रेजिमेंट के 76 सैनिकों की टुकड़ी ने परेड में हिस्सा लिया. इनमें 48 म्यूजिशियन थे.

Advertisement

इंडिया गेट को चूमकर निकले जेट

  • परेड के अंत में वायुसेना के 27 विमानों ने फ्लाई पास्ट किया. ऐसे जैसे इंडिया गेट को चूमते हुए गुजर रहे हों.
  • फ्लाई पास्ट की अगुआई MI-17 और V-5 हेलिकाप्टरों ने की और अंग्रेजी के 'Y' के आकार में उड़ान भरी.
  • तीन MI-35 हेलिकाप्टरों ने आसमान में चक्र बनाया. फिर तीन C-130 सुपर हर्कुलिस विमानों ने करतब दिखाए.
  • इसके बाद एक C-17 और दो सुखोई 30 MKI विमानों ने ग्लोब फॉर्मेशन में उड़ान भरकर सबको हैरान कर दिया.
  • लड़ाकू विमानों की बारी आने पर 5 जगुआर विमान आगे आए और आसमान में तीर बनाकर अपनी छाप छोड़ी.

यह भी रहा खास

  • राजपथ पर 26 साल बाद जर्मन शेफर्ड डॉग स्क्वॉयड ने परेड में हिस्सा लिया.
  • 56 ऊंटों का दस्ता भी परेड में शामिल हुआ. BSF में 5 साल के ऊंट लिए जाते हैं.
  • पहली बार राजपथ पर डिजिटल होते इंडिया की उपलब्धियों वाली झांकी दिखी.
  • डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती पर सोशल जस्टिस मिनिस्ट्री ने झांकी पेश की.
  • पहली बार आर्मी वेटेरंस को राजपथ पर निकाली गई कुल 23 झांकियों में जगह दी गई.

और सांस्कृतिक विविधता भी
राजपथ पर अलग-अलग राज्यों के सांस्कृतिक नृत्य देखकर फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद भी मंत्रमुग्ध हो गए. राजस्थानी लोकगीत 'धरती धोरां री' पर नृत्य की झांकी पेश की गई, तो पंजाब के नृत्य ने भी विदेशी मेहमानों का ध्यान खूब खींचा. समारोह में 17 राज्यों की झांकियां प्रस्तुत की गई. इनके अलावा मंत्रालयों ने भी अपनी झांकियां पेश की.  

Advertisement

बॉर्डर पर झूमे फौजी
वाघा बॉर्डर पर फौजी जमकर झूमे. वहां सैनिकों ने डांस कर जश्न मनाया. वाघा बॉर्डर पर पाक रेंजर्स और बीएसएफ ने एक दूसरे को मिठाइयां भी दीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement