Advertisement

अमरनाथ यात्रा पर हमला आतंकवादियों में बौखलाहट का नतीजा

पिछले 30 दिनों में जिस तरीके से आतंकियों की जिलावार लिस्ट बनाकर सुरक्षा एजेंसियां कश्मीर घाटी में काम कर रही हैं. उससे आतंकियों में एक तरीक़े की बौखलाहट है.

बौखला गए हैं आतंकी बौखला गए हैं आतंकी
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

पिछले 30 दिनों में जिस तरीके से आतंकियों की जिलावार लिस्ट बनाकर सुरक्षा एजेंसियां कश्मीर घाटी में काम कर रही हैं. उससे आतंकियों में एक तरीक़े की बौखलाहट है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ घाटी में इस समय लोकल और विदेशी आतंकियों में सबसे ज्यादा लश्कर के आतंकी सक्रिय हैं. आजतक के पास मौजूद आतंकियों की लिस्ट के मुताबिक़ कश्मीर घाटी में 136 के आसपास लश्कर के आतंकी मौजूद हैं. ये सभी आतंकी लश्कर के मुख्य कमांडर अबू दुजाना के नेतृव में सुरक्षा बलों पर हमले कर रहे हैं.

Advertisement

ख़ुफ़िया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ हाफिज़ सईद का दाहिना हाथ और उसका सबसे खास सैफुल्ला साज़िद जट पाकिस्तान में बैठकर अबू दुजाना को कश्मीर घाटी में हमले करने और सुरक्षा बलों के हथियार छीनने के लिए ब्रेन वाश करता रहा है. पर इस बार कश्मीर घाटी में मौजूद आतंकी दुजाना के खास स्माइल ने अमरनाथ यात्रा पर हमले को अंजाम दिया.

कौन है अबु इस्माइल

अबु इस्माइल अनंतनाग और आसपास के इलाकों में लश्कर का कमांडर है. इसे ही शुरुआती जांच में खुफिया एजेंसियां अमरनाथ हमले का सूत्रधार और इसे अंजाम देनेवाला शख्स मान रही हैं. करीब 22 साल का इस्माइल पाकिस्तान में मीरपुर का रहनेवाला है और पिछले 4 साल से वह अनंतनाग और उसके आसपास के इलाकों में सक्रिय है. लश्कर सरगना अबु दुजाना के बाद इस्माइल लश्कर के लिए घाटी में नंबर दो की हैसियत रखता है.

Advertisement

पहले दुजाना काफी सक्रिय था लश्कर के लिए, लेकिन बुरहान की मौत के बाद इस्माइल की सक्रियता काफी बढ़ गई है. घाटी में पिछले साल हुई बैंक लूट की कम से कम चार वारदात में इस्माइल का नाम सामने आया है. इसमें से एक के सीसीटीवी में वो साफ दिख रहा है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक अक्टूबर के महीने में कुलगाम में बैंक लूट, नवंबर के महीने में बड़गाम बैंक लूट और दिसंबर के महीने में पुलवामा में दो बैंक लूट की घटना में सीधे तौर उसकी भूमिका सामने आई है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement