Advertisement

UP सहायक शिक्षक भर्तीः मेरिट लिस्ट जारी, उम्मीदवारों को आवंटित किए गए जिले

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र एसोसिएशन ने 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 02 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:00 AM IST

  • upbasiceduboard.gov.in पर देख सकते हैं लिस्ट
  • सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 14 जुलाई को होगी

उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में सहायक शिक्षकों के 69000 पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है. चयनित उम्मीदवार उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर पूरी लिस्ट देख सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को जिला आवंटित कर दिया गया है. इस बाबत विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध है.

Advertisement

बता दें कि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र एसोसिएशन ने 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है. इसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने या उसे रद्द करने की मांग की गई है.

शिक्षक भर्ती मामले में योगी सरकार को राहत, लखनऊ बेंच ने पक्ष में सुनाया फैसला

पहले शिक्षामित्रों की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था. इसके बाद दो जजों ने आदेश में संशोधन की इच्छा जताई थी जिसके बाद मामले को ओपन कोर्ट में सुनने का आदेश दिया था. इसके बाद मामले की सुनवाई हुई और कोर्ट ने सभी पक्षों से जवाब मांगा है. मामले की अगली सुनवाई 14 जुलाई को होगी.

यूपी में टीचर्स भर्ती के आवेदकों को परेशान करेगा लॉकडाउन

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार 6 जुलाई से पहले अपना पक्ष भेजे. सरकार बताए कि 45 फीसद सामान्य और आरक्षित के लिए 40 फीसदी के आधार को क्यों बदला. 6 जुलाई तक कोर्ट को चार्ट के जरिए भर्ती के सारे चरण और डिटेल बताए. तब तक शिक्षा मित्र, जो सहायक शिक्षक के तौर पर कार्यरत हैं, उनको छेड़ा न जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement