Advertisement

सलमान के स्टाइलिस्ट एशले ने बताया सलमान और लूलिया के रिश्ते का सच

पिछले कई दिनों से सलमान खान और रोमानियन टीवी पर्सनेलिटी लूलिया वांतूर के रिश्ते को लेकर कई खबरें आ रही. अब सलमान के स्टाइलिस्ट और डिजाइनर एश्ले रिबेलो ने सलमान और लूलिया के रिश्ते का सच बताया है.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

पिछले कई दिनों से सलमान खान और रोमानियन टीवी पर्सनेलिटी लूलिया वांतूर के रिश्ते को लेकर लगातार कई खबरें सामने आई हैं. लेकिन हाल ही में सलमान खान के स्टाइलिस्ट और डिजाइनर एश्ले रिबेलो सलमान और लूलिया के रिश्ते का सच सामने लाए हैं.

लगातार सलमान और लूलिया को लेकर ये खबरें चर्चा में थी कि दोनों जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं और दोनों चोरी छिपे सगाई भी कर चुके हैं और वह अपने जन्मदिन पर लूलिया संग अपने रिश्ते के बारे एक घोषणा भी करने जा रहे हैं. लेकिन हाल ही में वेबसाइट Pinkvilla में छपी खबर के मुताबिक सलमान के स्टाइलिस्ट ऐश्ले रि‍बेलो ने कहा, सलमान खान अपने जन्मदिन पर ऐसी कोई भी घोषणा नहीं करने जा रहे, यह मैं आपको लिख दे सकता हूं. लोग कुछ भी बकवास लिखते रहते हैं. लूलिया उनकी दोस्त है ना कि उनकी गर्लफ्रेंड. सलमान खान उनसे शादी नहीं कर रहे हैं. यह बिल्कुत गलत खबर है कि दोनों शादी कर रहे हैं. अगर उनकी वैलेंटाइन पर सगाई करने और अपने जन्मदिन पर कोई घोषणा करने की योजना होती तो वह मुझे एडवांस में जरूर बताते, ताकि मैं उनके लिए इस खास मौके पर कपड़े डिजाइन करता. लोग सलमान को किसी भी लड़की के साथ देखते हैं और बस फिर उनकी उस लड़की के साथ रिश्ते की अफवाहें फैलाने लगते हैं.

Advertisement

सलमान  कई अदाकाराओं जैसे ऐश्वर्या राय, कटरीना कैफ संग रिश्ते को लेकर चर्चा में रहे हैं. इसके अलावा लूलिया के साथ अपना नाम जोड़े जाने पर उन्होंने पहले यह भी कहा था, 'मेरे बारे में इस तरह की कई अफवाहें सुनने में आ रही हैं. मैंने इस बारे में पढ़ा भी है लेकि‍न इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. इस तरह की छोटी चीजों का मुझ पर कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन ये चीजें मेरे माता पिता को परेशान करती हैं और यह बात मुझे बहुत परेशान करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement