रिया चक्रवर्ती के भाई ने किया सुशांत को याद, लिखा- 'तारों में तुम्हें ढूंढता हूं'

अब रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक ने सुशांत की याद में एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. शौविक ने एक लंबी पोस्ट के जरिए बताया है कि सुशांत उनके खासा करीबी थे और वे उन्हें अपने भाई के रूप में देखते थे.

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का निधन पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक ऐसा नुकसान है जिसकी भरपाई अब कभी नहीं हो सकती. अब बस सुशांत को याद कर लोग लंबी-लंबी पोस्ट लिख रहे हैं, उनके साथ बिताए खुशी वाले पलों को याद कर रहे हैं. सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी एक्टर की मौत के बाद टूट गई हैं. उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.

Advertisement

रिया के भाई ने किया सुशांत को याद

अब रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक ने सुशांत की याद में एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. शौविक ने एक लंबी पोस्ट के जरिए बताया है कि सुशांत उनके खासा करीबी थे और वे उन्हें अपने भाई के रूप में देखते थे. शौविक ने सुशांत संग सोशल मीडिया पर दो फोटोज शेयर की हैं. दोनों ही फोटोज में सुशांत की शौविक संग जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. उन फोटोज के साथ शौविक लिखते हैं- मैं अभी भी यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि अब तुम हमारे बीच नहीं हो. वो छोटी-छोटी बात पर मुस्कुराना, खुलकर हंसना जैसे कल मौका ही नहीं मिलेगा. तुमने हमेशा प्यार में विश्वास जताया और दूसरों को भी प्यार ही दिया. ये सब तुम तब कर रहे थे जब तुम्हारी जिंदगी में खुद एक जंग चल रही थी. सुशांत मैंने तुम से जीना सीखा है, जिंदगी में खुश रहना सीखा है.

Advertisement

रिया के भाई हुए इमोशनल

पोस्ट में शौविक इस बात से भी खासा इमोशनल हो गए हैं कि अब वे जब भी आसमान में देखते हैं, उनकी नजर सिर्फ सुशांत पर ही रहती है. उनके मुताबिक अब आसमान में सुशांत को ढूंढने के लिए उन्हें किसी टेलिस्कोप की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि वे सबसे बड़े और जगमगाते स्टार हैं. शौविक के दुख को इसी बात से समझा जा सकता है कि वे सुशांत को वापस लाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. वो कहते हैं- काश मैं न्यूटन का लॉ बदल पाता और तुम्हें खींचकर फिर वापस ले आता. लेकिन मुझे पूरा विश्वास है, अभी तक तो तुमने गैलैक्सी और ब्लैक होल के बारे में पूरी जानकारी जुटा ली होगी. सूरज भी तुम्हारे पास ही होगा और तुम चाय पी रहे होगे. शौविक ने अपनी इस पोस्ट को भगवान शिव को याद कर खत्म की है.

सुशांत केस: अनिल देशमुख बोले, महेश भट्ट-करण जौहर के मैनेजर से होगी पूछताछ

मजबूर किसान बेटियों से जुतवा रहा खेत, सोनू सूद बोले- इनको पढ़ने दें बैल मैं भेजता हूं

कुछ समय पहले रिया चक्रवर्ती ने भी सुशांत की याद में इमोशनल पोस्ट लिखी थी. उन्होंने सुशांत केस में सीबीआई जांच की अपील की थी. इस सिलसिले में उन्होंने देश के गृहमंत्री अमित शाह से प्रार्थना भी की थी. सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा की रिलीज से पहले भी रिया खासा इमोशनल हो गई थीं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement