Advertisement

रियो ओलंपिक: भारतीय हॉकी टीम की दूसरी जीत, अर्जेंटीना को 2-1 से हराया

ग्रुप 'बी' एक अहम मुकाबले में भारत ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर दूसरी जीत दर्ज की. अर्जेंटीना जैसी मजबूत टीम को हराने के साथ ही भारतीय पुरुष हॉकी टीम की रियो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में जगह लगभग तय हो चुकी है.

भारतीय हॉकी टीम भारतीय हॉकी टीम
अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

ग्रुप 'बी' एक अहम मुकाबले में भारत ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर दूसरी जीत दर्ज की. अर्जेंटीना जैसी मजबूत टीम को हराने के साथ ही भारतीय पुरुष हॉकी टीम की रियो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में जगह लगभग तय हो चुकी है. इस अहम मुकाबले में भारतीय टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया और बड़ी जीत हासिल की. ये भारत की 2009 के बाद से अर्जेटीना पर पहली जीत है.

Advertisement

भारत ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराया
भारतीय टीम को अपने दूसरे अहम मुकाबले में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन जर्मनी से आखिरी के तीन सेकेंड में शिकस्त मिली थी. लिहाजा भारतीय टीम को इस मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करनी थी. भारतीय टीम ने बिना दबाव के अपना स्वाभाविक अटैकिंग खेल खेला और अर्जेंटीना पर शुरुआत से ही जोरदार हमले किए, पहले ही हॉफ के आठवें मिनट में चिंग्लेनसाना कांजुजम ने गोल कर भारत को एक शून्य की बढ़त दिला दी.

भारत ने ताबड़तोड़ हमले किए

पहले हॉफ में बढ़त के बावजूद भारतीय हॉकी टीम ने अपने हमले जारी रखे और अर्जेंटीना को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया, और दूसरे क्वार्टर में भी स्कोर 1-0 ही रहा. तीसरे क्वार्टर के 35वें मिनट में भारत को और मौका मिला, जिसे कोथाजीत खादांगबम ने स्कोर को 2-0 कर दिया, और अर्जेंटीना पूरी तरह से दबाव में आ गई.

Advertisement

चौथे क्वार्टर में अर्जेंटीना ने गोल दागा
चौथे और आखिरी क्वार्टर में अर्जेंटीना ने अपनी रणनीति में कुछ बदलाव किया और भारत की कमजोर रक्षापंक्ति को भेदने की खास रणनीति बनाई, और उनकी ये कोशिश कमायाब भी रही. अर्जेंटीना को पेनल्टी कॉर्नर मिला और स्कोर को 1-2 कर दिया. इसके बाद लगातार अर्जेंटीना ने हमले जारी रखे और स्कोर को बराबरी पर लाने की हर मुमकिन कोशिश की. भारत ने पुरानी गलतियों से सबक लेते हुए अर्जेंटीना को किसी तरह का कोई मौका नहीं दिया और मुकाबले में जीत दर्ज करने में कामयाब रही. इस जीत के साथ ही भारत के छह प्वाइंट हो गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement