Advertisement

प्रकृति के रंगों से रंगा है रियो ओलंपिक का मस्कट विनिसियस और टॉम

इस मस्कट की खास बात ये है कि इसमें ब्राजील के सभी जानवरों को रखने की कोशिश की गई है. खासतौर पर इसमें स्तनधारी जीवों के लक्ष्ण देखने को मिलते हैं.

रियो ओलंपिक का मस्कट विनिसियस रियो ओलंपिक का मस्कट विनिसियस
अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

रियो ओलंपिक का रंग फिजाओं में पूरी तरह से घुल चुका है. हर तरफ इसकी धूम मची है. रियो डि जेनेरियो में होने वाले इन ओलंपिक खेलों के मस्कट का नाम विनिसियस रखा हुआ है. इस मस्कट की खास बात ये है कि इसमें ब्राजील के सभी जानवरों को रखने की कोशिश की गई है. खासतौर पर इसमें स्तनधानी जीवों के लक्ष्ण देखने को मिलते हैं.

Advertisement

इस मस्कट में (विनिसियस) में बिल्लियों और बंदरों की चपलता और पक्षियों जैसा भोलापन है. यह मस्कट उस भोलपन को जाहिर कर रहा है. जब दो अक्टूबर 2009 में ब्राजील को ओलंपिक 2016 की मेजबानी देने की घोषणा की गई. तब इस मस्कट का नाम ब्राजील के पूर्व संगीतकार विनियियस डी मोरस के नाम पर रखा गया था.

जनता ने वोट डालकर चुना मस्कट का नाम
रियो ओलंपिक के मस्कट, विनिसियस और टॉम के नाम की घोषणा 14 दिसंबर 2014 को की गई थी. दिलचस्प बात ये है कि विनिसियस के अलावा दो नाम ओवा और ईवा जबकि टॉम के अलावा टीवा त्यूक्यू और इस्कयूनिडियम भी होड़ में थे. ऐसे में तीनों में से एक नाम के चयन के लिए वोट कराया गया था. कुल 323327 वोट पड़े और सबसे ज्यादा 44 फीसदी वोट विनिसियस को मिले.

Advertisement

इन्होंने बनाया रियो ओलंपिक का मस्कट
रियो ओलंपिक के मस्कट का निर्माण बर्डो ने किया है. बर्डो साउथ पाउलो स्थित एक डिजाइन और एनिमेशन कंपनी है, जो काफी सारे अंतरराष्ट्रीय अवार्ड जीत चुकी है. टॉम पैरालंपिक खेलों के मस्कट का नाम है. यह मस्कट ब्राजील के जंगलों में लगे पेड़-पौधे को दर्शाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement